Saturday, December 12, 2020

EPS 95 LATEST NEWS | EPS 95 NAC NEWS: NAC MEMBERS SUBMITTED MEMORANDAM TO HO. MP Dr. BHARTI SHIYAL FOR EPS 95 PENSION 7500 HIKE

EPS 95 PENSION HIKE | EPS 95 HIGHER PENSION NEWS


देश के 65 लाख EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों को मंजूर करवाने हेतु गुजरात eps-95 पेंशनधारक है तो उनके द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है। इनके द्वारा EPS-95 ईपीएस 95 डेयरी कॉर्पोरेशन पेंशनर्स लडत कमेटी, भावनगर के पेंशनर प्रतिनिधि श्री एमआर जोशी, श्री भारतभाई जोशी, साहेबश्री ने सुश्री सांसद डॉ भारतीबेन शियाल,  भावनगर को राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं माननीय कमांडर अशोक जी रावत का पत्र सोपा है।


और इस पत्र में माननीय प्रधानमंत्री, श्रम मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवारजी,  एवं संसद सदस्य माननीय श्रीमती हेमा मालिनी जी को शिफारस पत्र लिखकर भेजने हेतु दिनांक 10 नवंबर 2020 को एक आवेदन पत्र सौंपा है। इसकी जानकारी आर. सी. पटेल, डी. के. चौहान माधवपुर, कच्छ गुजरात से दी गई है।


देश के 65 लाख EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन को ₹7500 बढ़ाने के लिए गुजरात EPS-95 पेंशनधारकों  को द्वारा माननीय सांसद सुश्री सांसद डॉ भारतीबेन शियाल जी को एक पत्र दिया गया है। जिसमें जो EPS-95 पेंशनधारकों की मांगे मंजूर करवाने हेतु माननीय प्रधानमंत्रीजी, को माननीय सदस्य श्रीमती हेमा मालिनीजी को पत्र लिखकर सिफारिश की गुजारिश गई है।



0 Post a Comment:

Post a Comment