Showing posts with label hike. Show all posts
Showing posts with label hike. Show all posts

Sunday, August 22, 2021

Good News For EPS 95 Pensioners: सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला और पेंशन की लिमिट ₹15000 से बढ़करहोगी पूरी सैलरी EPS 95 के तहत होगी कई गुना पेंशन बढ़ोतरी, मिलेगी 25000 रुपए तक पेंशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लगभग 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर है।  आपके पेंशन फंड की सीलिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 24 अगस्त को बड़ा फैसला हो सकता है।  मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है और लगातार सुनवाई चल रही है।  EPFO के सूत्रों की मानें तो सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को PF के दायरे में लाना चाहती है।  मामला पेंशन के लिए 15000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सीलिंग का है।  मौजूदा नियमों के मुताबिक, EPS पेंशन में 15000 रुपए की लिमिट है।  ऐसे में पेंशन फंड में हर महीने अधिकतम 1250 रुपए ही जमा हो सकते हैं।  कुल मिलाकर अगर सीलिंग पर फैसला होता है तो सीधे तौर पर बेसिक सैलरी की सीलिंग बढ़ जाएगी।  इसे 25000 रुपए किया जा सकता है।


बेसिक सैलरी की सीलिंग?

EPF कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए इस वक्त 15000 रुपए बेसिक सैलरी की सीलिंग है।  इसे बढ़ाया जा सकता है।  अगर किसी व्यक्ति की बेसिक सैलरी 30000 रुपए है तो उस सैलरी पर उसका 12 फीसदी कंट्रीब्यूशन प्रोविडेंट फंड (Provident Fund contribution) में जमा होता है।  इतना ही शेयर एम्प्लॉयर (Employer) के खाते से भी होता है।  लेकिन, एम्प्लॉयर के हिस्से को दो जगह जमा किया जाता है।  पहला- EPF और दूसरा- पेंशन (EPS)।


EPS 95 पेंशन कोष में सिर्फ 15000 रुपए का 8.33 % यानि 1250 रुपए जमा होते हैं

एम्प्लॉयर के 12 फीसदी हिस्से को भी 30000 रुपए की बेसिक सैलरी पर ही जमा होगा।  लेकिन, पेंशन फंड में बेसिक सैलरी की सीलिंग 15000 रुपए है।  लिमिट होने की वजह से बेसिक सैलरी (15000) का 8.33 फीसदी हिस्सा सिर्फ 1250 रुपए ही जमा होता है।  लिमिट बढ़ती है तो ये हिस्सा 25000 रुपए की सीमा पर तय हो सकता है। मतलब 2083 रुपए पेंशन फंड में जमा हो सकेंगे।

30000 रुपए के हिसाब से मौजूदा स्ट्रक्चर को समझें

बेसिक सैलरी- 30000 रुपए

कर्मचारी का कंट्रीब्यूशन- 12 फीसदी के हिसाब से 3600 रुपए

एम्प्लॉयर का कंट्रीब्यूशन-12 फीसदी का 3.67 फीसदी के हिसाब से 2350 रुपए

पेंशन में कंट्रीब्यूशन- 8.33 फीसदी के हिसाब से 1250 रुपए


सीलिंग बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

EPFO के एक ट्रस्‍टी केई रघुनाथन के मुताबिक, मौजूदा वक्त में बेसिक सैलरी की सीलिंग 15 हजार रुपए है, जिसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए तक करने का प्रस्ताव काफी पहले रखा जा चुका है।  सुप्रीम कोर्ट में अब इस मसले पर फैसला होना है।  अगर फैसला बढ़ाने पर आता है तो निश्चित तौर पर पेंशन की रकम में इजाफा होगा।  पेंशन फंड बढ़ने के अलावा दूसरा फायदा यह भी है कि बेसिक सैलरी सीलिंग के ऊपर जिन लोगों की सैलरी है, उनके लिए PF का कॉन्ट्रिब्यूशन वैकल्पिक होता है।  ऐसे में अब इस दायरे में ज्यादा लोग आ पाएंगे।

6.5 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के रिटायर्ड एन्फोर्समेंट ऑफिसर भानु प्रताप शर्मा के मुताबिक, अगर यह फैसला होता है तो इसका फायदा 6.5 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स को मिलेगा।  पहला ये कि ज्यादा लोग इसके दायरे में आएंगे और दूसरा एम्प्लॉयर का शेयर बढ़ेगा तो पेंशन फंड (Pension fund EPS) में भी इजाफा होगा।  हालांकि, अभी इस फैसले को अमल में लाने के लिए समय लग सकता है।

यूनिवर्सल मिनिमम वेज का फॉर्मूला

सूत्रों की मानें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (CBT) के मेंबर्स Pension fund पर लगी लिमिट को बढ़ाने के पक्ष में हैं।  इसके पीछे दो तरह की दलील हैं।  पहला- देश भर में जो यूनिवर्सल मिनिमम वेज (Universal Minimum Wage) का फॉर्मूला लागू किया जाना है, उसमें सैलरी 18 हजार रुपए के करीब निर्धारित की जा सकती है।  ऐस में जो मौजूदा सैलरी सीलिंग है, उसमें बढ़ोतरी करने की जरूरत है।  इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को EPFO में लाने में मदद मिलेगी और सोशल सिक्योरिटी बढ़ेगी।



Wednesday, July 14, 2021

Good News For 67 Lakh EPS 95 Pensioners: लोकसभा के आगामी मानसून सत्र में EPS 95 पेंशन को 7500 बढोतरी समेत महंगाई भत्ते के साथ अन्य मांगे उठाने मिला ठोस आश्वासन, EPS 95 पेंशनधारकों में खुशी की लहर

जैसा कि सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत है कि पिछले कई सालों से EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, पर अभी तक EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसी को देखते हुए EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति मुरादाबाद मण्डल के पदाधिकारियो द्वारा EPS 95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन को ₹1000 से बढ़ाकर ₹7500 किया जाए तथा उसे महंगाई भत्ते के साथ चिकित्सा सुविधाएं दिलाने की मांग को लेकर मुरादाबाद के माननीय सांसद एस. टी. हसन साहब को ज्ञापन सौंपा गया है।

माननीय सांसद महोदय ने समस्त EPS 95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं जिनमें EPS 95 पेंशनधारकों को न्यूनतम पेंशन ₹7500 दिया जाए साथ ही उसे महंगाई भत्ते के साथ भी जोड़ा जाए और यदि आवश्यक है तो बजट में प्रावधान किया जाए, इसके लिए कानून पास किया जाए। यह उचित मांग कोशियर समिति (राज्यसभा पिटिशन 147) के अनुसार महंगाई भत्ता 7 से 8 वर्षों में बढ़ी हुई महंगाई को देखते हुए की गई है।

उसके बाद EPFO द्वारा 31 मई 2017 को जो अंतरिम पत्र जारी किया गया है उसे वापस लेकर ईपीएफओ के परिपत्र दिनांक 23 मार्च 2017 के अनुसार उच्च पेंशन प्रदान किया जाए।

उसके बाद सभी EPS 95 पेंशनधारकों तथा उनके पति या फिर पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिए जाए यदि स्कीम में प्रावधान नहीं है तो कृपया प्रावधान करवाएं, नियम कानून सभी के लोक कल्याण के लिए होते हैं।

उसके बाद जिन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को EPS 95 पेंशन योजना में शामिल नहीं किया गया है उन्हें उसका सदस्य बनाकर योजना में लाया जाए अथवा उन्हें ₹5000 की राशि पेंशन के तौर पर दी जाए। देश में ऐसे निवृत्त कर्मचारियों की संख्या बहुत ही कम है, जिनको पेंशन दी जा सकती है।

माननीय सांसद महोदय ने इन सभी समस्त मांगों को विस्तार से सुना तथा उनकी गंभीरता को समझते हुए उक्त मामले को लोकसभा में रखने का आश्वासन दिया है। EPS 95 पेंशन वृद्धि के लिए ज्ञापन प्रस्तुत करते समय प्रतिनिधि मण्डल में श्री डीके सिंह मण्डल अध्यक्ष, सुश्री मंजू लता सक्सैना मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा, रमेश चन्द्र त्रिवेदी जिलाध्यक्ष, श्री. मटरू लाल समन्वयक एवं श्री राजीव शुक्ला सचिव और रामसरन शर्मा उपाध्यक्ष मुरादनाद एवं श्री प्रदीप अग्रवाल जिलाध्यक्ष सम्भल मुख्यरूप से उपस्थित रहे और सेवा निवृत EPS 95 कर्मचारियो से सम्बन्धित समस्याओ से सांसद महोदय को अवगत कराया गया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

सारांश: सांसद महोदय आगामी मानसून सत्र मे ज्ञापन से सम्बन्धित सभी मांगो को संसद में उठाने का आश्वासन दिया गया तथा भविष्य मे EPS 95 कर्मचारियो को हर सम्भव सहायता करने का आश्वासन दिया गया।


Thursday, July 1, 2021

Good News For Pensioners: सरकार ने पारिवारिक पेंशन पाने की आवेदन प्रक्रिया को बनाया सरल अब तुरंत मिलेगी पेंशन

घातक कोविड -19 महामारी को देखते हुए, केंद्र सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पारिवारिक पेंशन नियमों को सरल बनाया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoP&PW) द्वारा बनाए गए नियमों में बदलाव की घोषणा करते हुए कहा कि बदले हुए नियम में परिवार पेंशन और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दावा प्राप्त होने पर तुरंत अनंतिम पारिवारिक पेंशन स्वीकृत की जाएगी। अन्य औपचारिकताओं या प्रक्रियात्मक आवश्यकताओं के पूरा होने की प्रतीक्षा किए बिना पात्र परिवार के सदस्य।


पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoP&PW) ने बैंकों से अनुरोध किया है कि वे "पारिवारिक पेंशन के दावेदारों से केवल न्यूनतम आवश्यक विवरण मांगें और यह सुनिश्चित करें कि पेंशन चाहने वालों को परेशान न किया जाए।

"आपसे अनुरोध है कि सीपीपीसी और आपके बैंक की पेंशन भुगतान करने वाली शाखाओं को परिवार पेंशन के दावेदारों से केवल न्यूनतम आवश्यक विवरण / दस्तावेज प्राप्त करने के लिए उपयुक्त निर्देश जारी करें, और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे नहीं हैं अनावश्यक विवरण और दस्तावेजों की मांग करके किसी भी उत्पीड़न के अधीन, ”डीओपीपीडब्ल्यू ने कहा।


पत्र के अनुसार, बैंक द्वारा पारिवारिक पेंशन शुरू करने के लिए आवेदक के अलावा परिवार के सदस्यों का विवरण प्रासंगिक नहीं है। इसलिए, बैंकों को किसी भी परिस्थिति में आवेदक से इस तरह का विवरण नहीं मांगना चाहिए।

पत्र में कहा गया है, "आवेदक के अलावा परिवार के सदस्यों का विवरण बैंक द्वारा पारिवारिक पेंशन शुरू करने के लिए प्रासंगिक नहीं है और इसलिए किसी भी परिस्थिति में आवेदक से इसकी मांग नहीं की जानी चाहिए।"


पारिवारिक पेंशन का दावा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for claiming family pension)

उन मामलों में जहां मृतक पेंशनभोगी और पति या पत्नी का संयुक्त खाता है:

  • परिवार पेंशन की शुरुआत के लिए एक साधारण पत्र या आवेदन पत्र।
  • मृत पेंशनभोगी का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • पेंशनभोगी को दिए गए पीपीओ की प्रति यदि कोई हो।
  • आवेदक की आयु या जन्म तिथि का प्रमाण।
  • पारिवारिक पेंशन शुरू करने के लिए, पति/पत्नी/परिवार के सदस्य को बैंक में फॉर्म 14 जमा करने की आवश्यकता नहीं है।

उन मामलों में जहां पति या पत्नी का मृतक पेंशनभोगी के साथ संयुक्त खाता (Joint Account) नहीं है :

  • फॉर्म 14 आवेदन पर दो गवाहों के हस्ताक्षर आवश्यक हैं।
  • मृत पेंशनभोगी का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • पेंशनभोगी को दिए गए पीपीओ की प्रति यदि कोई हो।
  • आवेदक की आयु या जन्म तिथि का प्रमाण।
  • यह आवश्यक नहीं है कि फॉर्म 14 को राजपत्रित अधिकारी आदि द्वारा प्रमाणित किया जाए। पीपीओ में दी गई जानकारी और इसके अपने "अपने ग्राहक को जानें" मानकों के आधार पर, जारीकर्ता बैंक पति/पत्नी/परिवार के सदस्य का निर्धारण करेगा।

ऐसे मामलों में जहां पेंशनभोगी और पति या पत्नी की मृत्यु होने पर, परिवार पेंशन को परिवार के किसी अन्य सदस्य को हस्तांतरित करना होता है;

  • यदि परिवार के किसी अन्य सदस्य को पारिवारिक पेंशन के लिए पीपीओ में सह-प्राधिकृत किया गया है, तो ऊपर दिए गए प्रोटोकॉल को ही अपनाया जाना चाहिए।
  • यदि परिवार के अन्य सदस्य का नाम पीपीओ पर नहीं है, तो उसे उस कार्यालय में नया पीपीओ प्राप्त करने का निर्देश दिया जा सकता है जहां सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी पिछली बार कार्यरत था।



Sunday, April 25, 2021

EPS 95 Pensioners Latest News: Increase Minimum Meagre EPS 95 Pension from Rs. 1000 to 9000 + D.A Per Month to Chairman of International Labour Organisations

Demi official letter/EPCC/Nagpur.                                                                                     22nd April 2021

To,
Hon’ble Shri Apurva Chandra,
Chairman,
International Labour Organisation
Shram Shakti Bhavan,
Dear, hon. Apurva Chandraji,
Chairman of International Labour Organisations,

We Humble request to you sir that please accept our  Congratulations on the  High Designated Post of Chairman of International Labour Organisation.


I am Prakash Pathak, National General Secretary of Employees Pension (1995) Coordination Committee, Head Quarter, Nagpur,12.

We have already been requested to International Labour Orgnisation by mails for help us without any delay sir, but not taken any Pains about Painful Pensioners Pitiable Situation those who are working in 187 industries., Now Second Wave of COVID-19 Pendamic also sir.


Since last 2008 we are struggling for EPS 95 to improve the Peatiable, dying condition of the 68.80 lakes pensioners in covid Pendamic with Second Waves also. Not a single pair has been allotted in Budget.neither nor submitted any favourable Proposals to government for e.p.s 95 to increase the Pension by EFO in your resume also. In this regard. It should be acted upon on it, sir as per the provisions of scocial, constitutional fundamental Rights and Main Aims of EPFO which are Declared by Advertising d/-16 th November 1995.


Hon’ble Shri Neeraj Dangi M.P. Smt. Hema Malini, Smt. Navnit Rana, Shri Rajmani Patel, Shri Dharyasheel Mane and other M.P.s raised questions  In Loksabha and Rajyasabha 'Question hours' about the need to increase minimum meagre Pension from Rs. 1000/-to 9000/- + D.A Per Month.

A lot of representations have been given by us and various Trade Unions, EPS 95 Pensioners Associations demanded  to increase the minimum Pension with the amendment in the act, with consideration and the support with submitted amendment Report of Bhagat Singh Koshiyari Committee. In the year 2014 Unon Government had already been asked to EPFO about the implementation of Bhagatsing Koshiyari's report and how much amount is to be required. I urged and humble request to you that please look in to matters on humanity ground and help us sir . I have full confidence about you, do the  needful please ,sir


With Regards.

(Prakash Pathak )                                                              

National   General Secretary                           


 

Tuesday, April 6, 2021

EPS 95 HIGHER PENSION EPFO CIRCULAR: National Agitation Committee, Odisha Branch Hon. Shri B.C Nayak, state President Handed over the memorandum to PM through EPFO


National Agitation Committee, Odisha Branch Hon. Shri B.C Nayak, state President, Hon. Shri Deepak Kumar Sahu, state Vice President, Hon.Shri Sarbeswar Khilar, State co-ordinator and Hon.Shri Sarbeswar Pal state secretary Handed over the memorandum in the name of Hon.Prime Minister through ACPFC, Bhubaneswar and obtained the receipt of office.

Copy of Abeyance letter dtd.20.3.2021 was also Burnt with Slogans.





Friday, March 19, 2021

EPS 95 Higher Pension: Latest update in respect of NCR & NCOA's WP No.1134 of 2018 pending before the Hon. Supreme Court for enhanced pension


National Confederation of Retirees (NCR) & National Confederation of Officers' Associations of CPSUs (NCOA)

Dated: 19-03-2021

The latest update in respect of NCR & NCOA's WP No.1134 of 2018 pending before the Hon. Supreme Court for enhanced pension


Dear friends,

Team NCR & NCOA sincerely thank Shri Parveen Kohli Ji and all those devoted friends, our Honorary Legal Advisor S. Surjit Singh Ji, Sh. Neeraj Bhargava Ji who have helped NCR day and night in providing necessary data, advice, and guidance from time to time. Team also sincerely thank all of you for joining hands with NCR & NCOA in our struggle for an enhanced pension.


All of you are aware that Hon' Supreme Court has constituted a three judges bench for finally deciding Govt & EPFO's SLPs along with all our EPS cases. The Court has fixed 23-03-2021as the next date of hearing and also decided to dispose of the matter by way of regular hearings.

Yesterday our AOR has filed an Impleadment Application in the above two matters along with Written Submissions as the bench would first hear EPFO and Govt. of India.


The EPFO and Govt. of India are being represented by the Attorney General of India as we have seen on the last date of hearing. It is presumed that the matter may attain finality in 2/3 hearings.

Hence, keeping in view the financial position to meet expenses of these hearings and the importance of our case NCR & NCOA have decided to engage Shri Kapil Sibbal as our Senior Counsel in these matters.

Let's all pray for the best. Thanks and regards,

Team NCR & NCOA



Monday, March 15, 2021

EPS 95 पेंशन बढ़ोतरी 7500: EPS 95 एक हजार पेंशन, घर-परिवार कैसे चले... 7500 पेंशन बढ़ोतरी की मांग


कर्मचारी पेंशन योजना EPS-95 के तहत आने वाले गैर सरकारी क्षेत्र के पेंशन भोगियों को न्यूनतम ₹100 मासिक पेंशन की मांग दोहराई है शनिवार को बुद्ध पार्क में सहयोग जगत सिंह डोभाल के नेतृत्व में eps-95 पेंशन धारकों की बैठक में मांगों पर मंथन किया गया पेंशनर समन्वय समिति eps-95 के बैनर तले हुई बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशन बढ़ोतरी समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रव्यापी संघर्ष जारी है। जब तक कर्मचारियों की जायज मांगों को मान नहीं लिया जाता आंदोलन जारी रहेगा।


डोभाल जी ने कहा कि पिछले दिनों पेंशनर्स के शिष्टमंडल ने राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा था। जिस पर उन्होंने समर्थक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। समिति के उत्तराखंड अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि वर्तमान में न्यूनतम ₹1000 पेंशन मिल रही है, इससे कर्मचारियों और उनके परिजनों का गुर्जर मुश्किल से हो रहा है। बैठक में HMT कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एम. एस. रावत लीलाधर शर्मा, गिरीश पांडे, FCI यूनियन के बृजमोहन सीजवाली, डीवी पांडे, कुमाऊं मोटर यूनियन के पूरनलाल, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के सत्यप्रकाश, हुकुम सिंह आदि मौजूद रहे।


ईपीएस 95 पेंशनधारक लंबे समय से अपनी पेंशन बढ़ोतरी के साथ जो 3 सूत्रीय मांगे हैं तो उसके लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं। EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के बैनर तले में कई बार आंदोलन किए गए हैं। ईपीएस 95 पेंशनधारक अपनी पेंशन बढ़ोतरी ₹7500 + महंगाई भत्ते के साथ जोड़े जाने की मांग कर रहे हैं। EPS 95 पेंशनधारकों को मौजूदा समय में सरकार द्वारा ₹1000 की न्यूनतम पर घोषित की गई है। पर बहुत  पेंशनधारक ऐसे हैं जिनको ₹1000 से भी कम पर मिलती है।


  • उसके बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिजनों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाकी मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। 
  • कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के दायरे से बाहर के कर्मचारियों को न्यूनतम ₹5000 पेंशन मिलने के मांग उठाई जा रही है। 
  • साथ ही 31 मई 2017 को ईपीएफओ द्वारा एक अंतरिम पत्र जारी किया गया था उसे खारिज करके EPS 95 पेंशन धारकों को उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार उच्च पेंशन भुगतान की मांग रखी जा रही है। 


इन सभी मांगों को लेकर एक बार फिर से EPS-95 संबंध में पेंशनर समन्वय समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उन्हें मंजूर करवाने हेतु आगे की रणनीति के बारे में चर्चा भी की गई है। साथ ही गैर सरकारी क्षेत्र के पेंशनभोगी उन्हें सरकार से मांग की है कि EPS-95 पेंशन योजना के तहत कम से कम ₹7500 तय किए जाए और उसे महंगाई भत्ते के साथ जोड़ा जाए।



Sunday, March 14, 2021

EPS 95 Higher Pension Case Hearing: Supreme Court - Advance cause list issued - 59 EPS'95 cases to be listed on 23.03.2021


Supreme Court - Advance cause list issued - 59 EPS'95 cases to be listed on 23.03.2021

CLICK HERE TO DOWNLOAD FOR 59 EPS'95 PENSION CASE LIST

 



Thursday, February 18, 2021

EPS 95 NAC NEWS TODAY: EPS 95 न्यूनतम पेंशन बढोतरी 7500+DA लागू जल्द से जल्द लागू होने के बैठक हुई सम्पन्न

राष्ट्रीय संघर्ष समिति आजमगढ़ उत्तरप्रदेश

आजमगढ़ मंडल की  मासिक बैठक दिनांक 18-02-2021 को रोडवेज बस स्टैंड पर श्री अवनि राय मंडल अध्यक्ष के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ, और संचालन श्री ओमकार तिवारी मंडल संयोजक द्वारा किया गया। बैठक मे राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अशोक राउत जी के नेतृत्व मे की जाने वाली प्रयास की प्रशंसा की गयी और उनके नेतृत्व मे कामयाबी का भरोसा भी व्यक्त किया गया।


उक्त बैठक मे  राष्ट्रीय सचिव श्री ओम शंकर तिवारी जी कानपुर, प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव, बलिया, कार्यकारिणी अध्यक्ष (मध्य क्षेत्र) श्री के. एस तिवारी जी लखनऊ, मंडल अध्यक्ष गोरखपुर श्री उमेश चंद्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष आजमगढ़, श्री अवनि राय, श्री रामफेर उपाध्याय प्रान्तीय सचिव (पूर्वी क्षेत्र) आजमगढ़, मंडल उपाध्यक्ष कानपुर श्री  जयरूप परिहार, मंडल उपाध्यक्ष श्री वी के श्रीवास्तव वाराणसी, मंडल उपाध्यक्ष गोरखपुर श्री वी पी मिश्रा, श्री राम प्रकाश गुप्ता कानपुर, श्री उदय प्रतापगढ़ सिंह जिला अध्यक्ष देवरिया, श्री चंद्र शेखर पाठक गोरखपुर, श्री राजेंद्र श्रीवास्तव वाराणसी, श्री ओमकार तिवारी मंडल संजोजक आजमगढ़, श्री कुशल पाल सिंह जिला अध्यक्ष गाज़ीपुर,श्री कमलेश श्रीवास्तव प्रान्तीय संगठन मंत्री (पूर्वी क्षेत्र ), श्री राम जन्म श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष बलिया, श्री ओम प्रकाश सिंह बलिया,श्री धर्मनाथ यादव तहसील अध्यक्ष रसडा श्री जनार्दन सिंह संगठन मंत्री आजमगढ़, श्री वी. के मौर्या जिला सचिव आजमगढ़, श्री फौजदार यादव जिला अध्यक्ष मऊमुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित रहे।

श्री ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव ने अब तक की हुयी प्रगति और राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा किये गए प्रयास पर बिस्तार से चर्चा की और अस्वासन भी दिया की मार्च मे ही पेंशन बढ़ोतरी की पूरी सम्भावना है, जिसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व और मथुरा टीम के प्रयास से माननीया सांसद श्रीमती हेमामालनी जी पूरा प्रयास कर रही है।

प्रान्तीय अध्यक्ष श्री प्रदीप श्रीवास्तव के द्वारा संगठन के बिस्तार, सदस्य्ता शुल्क, जिलाबार बैठक पर प्रकाश डाला गया! राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश के अनुसार पूर्वी क्षेत्र सम्मलेन उत्तरप्रदेश मे होना तय किया गया जिसके स्थान, दिनांक तय करने की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से राष्ट्रीय सचिव को दी गयी जो निश्चित कर राष्ट्रीय नेतृत्व के सहमति से सबको अवगत कराएँगे।


अध्यक्षीय सम्बोधन मे मंडल अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित सदस्यों का धनबाद करते हुए संगठन के मजबूती पर जोर दिया  और सभा के समापन की घोषणा की।

धन्यवाद

श्री अवनि राय

मंडल अध्यक्ष आजमगढ़


 

Monday, January 25, 2021

EPS 95 NAC NEWS: 65 लाख EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन 7500+DA को लेकर EPS-95 पेंशनर्स NAC कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संपन्न

सभी EPS-95 पेंशनधारकों को अवगत कराना चाहते हैं कि EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राजनांदगांव जिले की कार्यकारिणी की बैठक हाल ही में संपन्न हुई है। जिला राजनांदगांव EPS-95 पेंशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शंकरपुर स्कूल स्थित, पेंशन कार्यालय, राजनाँदगांव में दिनांक 24 जनवरी 2021 दिन इतवार को  प्रातः 11.30  बजे आयोजित की गई थी। इस बैठक की जानकारी सभी ईपीएस 95 पेंशन धारकों को EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राजनांदगांव जिला के अध्यक्ष माननीय श्री आरके वर्माजी द्वारा दी गई है।


इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमाण्डर अशोक राउत जी, के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय संघर्ष समिति, बुलढाणा महाराष्ट्र में पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से प्रतिदिन चल रहे आमरण अनशन के बारे में एवं 4 मार्च 2020 को मथुरा की लोकसभा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति मे आयोजित बैठक के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद अब तक की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के कार्यों एवं गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया गया तथा राष्ट्रीय संघर्ष समिति की जिला स्तर पर की गई कार्यवाही को विस्तार से जानकारी दी गई। तथा सदस्यों के समस्याओं पर विचार किया गया ।


इसके बाद बी एन सी मिल्स, NTC राजनांदगांव से सेवानिवृत्त पेंशर्न्स की समस्याओं पर भी समीक्षा की गई। अंत में 26 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर, शंकरपुर स्थित, पेंशन कार्यालय में प्रातः9 बजे ध्वजारोहण करने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।


बैठक के अंत में सदस्यों से समर्पण राशि एकत्रित कर NAC बुलढाणा मुख्यालय को भेजना स्वीकार किया गया। कार्यक्रम/मीटिंग को श्री राम यदु, कन्हैया कुमार सोनी, एजाजुर रहमान, बी  एम विश्वकर्मा, मो फ़ारुख एवं आर के वर्मा ने सम्बोधित किया। 

अंत मे कोरोना काल में देवलोक गमन करने वाले सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


 

Sunday, January 3, 2021

EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 PENSION 7500 HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION NEWS | EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में संसद सदस्य श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को ज्ञापन सौंपा गया

EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION NEWS


जैसा कि सभी EPS-95 पेंशनधारकों को अवगत है कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS-95 पेंशन की बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा देशभर में राष्ट्रव्यापी महासंपर्क अभियान की घोषणा की गई थी। इसके चलते देश भर के EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी है तो अपने अपने अपने क्षेत्र के सांसद महोदय है तो उनको EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उसका ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम सौंपा है।


इसी के चलते गुजरात के राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में संसद सदस्य श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। EPS-95 पेंशनधारकों की मौजूदा समय में जो ₹1000 पेंशन है तो उसे बढ़ाकर प्रति महीने ₹7500 करने की मांग रखी गई है। इसके साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा 31 मई 2017 को जो अंतरिम पत्र जारी किया गया था उसे रद्द कर माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार वास्तविक वेतन पर उसके पेंशन देने की मांग भी रखी गई है। इसके अलावा विधवा EPS-95 पेंशनधारकों को 100% पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी मुख्य मांगे इस ज्ञापन में रखी गई है।


दिनांक 16 दिसंबर 2020 को कच्छ-मोरबी, गुजरात के EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल है तो उनके द्वारा माननीय सांसद श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा गया है। इस मुलाकात के दौरान EPS-95 पेंशनधारकों की जो समस्या है तो उन्हें माननीय सांसद महोदय जी द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया और इसके बाद माननीय सांसद जी द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों को आश्वस्त किया गया कि EPS-95 पेंशन उसकी जो मांगे हैं तो उसके लिए मदद करेंगे।


इस मुलाकात में EPS-95 पेन्शनर डेरी निगम के आर सी पटेल और हस्तशिल्प निगम के श्री जसुभाई बारोट, एवं अन्य सम्मानित सदस्यों ने माननीय सांसद महोदय से मुलाकात कर EPS-95 पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराया। और EPS-95 पेंशनधारकों की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उस के संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पत्र लिखने के लिए भी विनती की गई है। EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति गुजरात के जो सदस्य हैं तो उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम जिसमें EPS-95 पेंशनधारकों की माननीय सांसद श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को सौंपा गया है।

यह जानकारी सभी पेंशनधारकों के लिए आर सी पटेल,  बी के चौहान,  माधापर, भुज-कच्छ,  गुजरात द्वारा दी गई है।



 

Friday, December 18, 2020

EPS 95 NAC NEWS: आज दोपहर 12 बजे न्युनतम पेंशन 7500 बढोतरी को लेकर होगी बड़ी बैठक, सभी EPS 95 पेंशनधारको दी जाएगी जानकारी

EPS 95 MINIMUM PENSION 7500 DATE | EPS 95 PENSION HIKE NEWS


देश के 65 लाख EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन ₹7500 बढ़ोतरी के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। EPS-95 पेंशनधारकों की जो 4 सूत्रीय मांगे हैं तो उन मांगों को मंजूर करवाने हेतु कई बार माननीय श्रम मंत्री जी को पत्र लिखे गए हैं पर अभी तक EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन को बढ़ाया नहीं गया है। EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की तरफ से सभी ईपीएस 95 पेंशनधारकों को एक महत्वपूर्ण बैठक के बारे में सूचित किया गया है।

बरेली मंडल राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से सभी EPS-95 पेंशनधारकों को हर महीने पूर्व की भांति 19 तारीख को जो मंडल की बैठक आयोजित की जाती है तो उस बैठक के बारे में जानकारी दी गई है। यह बैठक 19 दिसंबर 2020 को होनी सुनिश्चित हुई है। इस संदर्भ में सभी EPS-95 पेंशनधारकों पेंशनधारकों को अवगत किया गया है।  दिनांक 19 दिसंबर 2020 को पुराना बस अड्डा पर मंडल की बैठक संपन्न होगी जिसमें समस्त EPS-95 पेंशनधारकों की उपस्थिति अनिवार्य है।


इस बैठक का समय दोपहर 12:00 बजे होगा। इस बैठक में आगामी कार्यवाही की महत्वपूर्ण जानकारी सभी इपीएस 95 पेंशनधारकों को श्री लांबा कोऑर्डिनेटर बरेली मंडल राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से दी जाएगी और जो राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जो पदाधिकारी है तो वह भी इस बैठक के दौरान उपस्थित रहेंगे। 

EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की 12 दिसंबर 2020 को पुराना बस अड्डा पर जो बैठक का आयोजन किया गया है तो इसी जानकारी के बरी जानकारी सांझा करनी थी। यह बैठक दोपहर को 12:00 बजे होने वाली है तो इस बैठक में सभी EPS-95 पेंशनधारकों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया गया है। क्योंकि इसमें आगामी कार्रवाई के बारे में सभी EPS-95 पेंशनधारकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाने वाली है।


इस बैठक की जानकारी श्रीराम लांबा कोऑर्डिनेटर बरेली मंडल की तरफ से सभी EPS-95 पेंशनधारकों के लिए जारी की गई है। अगर आप को इस बैठक के संदर्भ में कोई भी जानकारी हो तो आप उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं।


Sunday, December 13, 2020

EPS 95 NAC NEWS: EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी का संघर्ष अब अंतिम चरण पर, श्री ओम शंकर तिवारी की "राष्ट्रीय सचिव" के पद पर नियुक्ति

EPS 95 NAC News: National Agitation Committee


जैसा कि सभी EPS-95 पेंशनधारक जानते हैं कि EPS-95 पेंशनधारकों का सम्मानपूर्वक पेंशन बुद्धि का संघर्ष अब अंतिम चरण पर है। EPS-95 पेंशनधारकों के सहयोग से राष्ट्रीय संघर्ष समिति की शक्ति दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।  इसलिए NAC टीम का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार भी किया जा रहा है।


इसी क्रम में संगठन से जुड़े उत्तर प्रदेश के पेंशनधारकों में उत्तर प्रदेश के रोडवेज पेंशनधारकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री ओम शंकर तिवारी जी का संगठन के प्रति निष्ठा और लगन पेंशनधारकों के प्रति उनका निस्वार्थ सेवा भाव के साथ ही उनके व्यक्तित्व को कृतित्व को देखते हुए उनकी नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय सचिव पद पर की गई है।


इससे पहले श्री ओम शंकर तिवारी जी कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त थे इस पद पर रहते हुए उनके द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से वह सेवा दे रहे थे। इस पद पर रहते हुए उनके निस्वार्थ सेवा भाव और संगठन के प्रति निष्ठा और लगन को देखते हुए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा इनको राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय कमांडर अशोक राउतजी द्वारा सभी पेंशनधारकों को दी गई है। इस मौके पर उनका विशेष अभिनंदन भी किया है।


माननीय श्री ओम शंकर तिवारीजी राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्त होने के बाद माननीय श्री प्रदीप श्रीवास्तवजी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश द्वारा बहुत-बहुत बधाइयां दी गई है। और उनके द्वारा कहा गया है माननीय ओम शंकर तिवारी जी कार्यकारी अध्यक्ष मध्य क्षेत्र के कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता को दृष्टिगत करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी उनको पदोनत करते हुए राष्ट्रीय सचिव पद पैट नियुक्ति की है। उत्तरप्रदेश कार्यकारणी इसका स्वागत करते हुए माननीय राष्ट्रीय सचिव का स्वागत करती है। माननीय राष्ट्रीय सचिव को बहुत-बहुत बधाई भी दी गई है। 

माननीय श्री ओम शंकर तिवारी जी को राष्ट्रीय सचिव चुने जाने के हमारी तरफ से भी लिए बहुत-बहुत बधाइयां।

कानपुर (उ. प्र.) के वरिष्ठ NAC नेता श्री ओम शंकर तिवारी की "राष्ट्रीय सचिव" के पद पर नियुक्ति


National Agitation Committee: -

Appointment of senior NAC leader Shri Om Shankar Tiwari of Kanpur (UP) to the post of "National Secretary"

Respected EPS 95 pension holders brothers and sisters, As we all know that our Agitational movement for enhancement of EPS95 Pension as per our legitimate Demands is in the final stage. With the support of all of you warriers, the strength of our organization is increasing day by day. Therefore the NAC team is also being expanded at the "National level".

Keeping in view the large number of pension holders of Uttar Pradesh Roadways amongst the pension holders in Uttar Pradesh associated with our organization, the Senior leader of Uttar Pradesh, Shri Om Shankar Tiwari, considering his loyalty and dedication to the organization, his selfless service to pensioners, also, in view of his personality and gratitude, he has been appointed to the post of "National Secretary" of the organization. 

Special Congratulations to our dear leader Shri Om Shankar ji


yours,
Commander Ashok Raut,
National President,
National Agitation committee


EPS 95 Pension Hike News: 15 दिसंबर 2020 को मा. प्रधानमंत्री श्री. नरेंद्र मोदी EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन ₹7500 कर सकते है ऐलान, NAC ने ज्ञापन सौपा

EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 MINIMUM PENSION 7500 HIKE DATE


नमस्कार, देश के 65 लाख EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति गुजरात के सदस्यो द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम एक पत्र लिखा गया है। आज के अपडेट में उसके बारे में पूरी जानकारी लेने वाले हैं।


दरसल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर 2020 को कच्छ की पवित्र भूमि पर आ रहे हैं। इसी को देखते हुए EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति जो सदस्य है तो उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम जो पत्र लिखा गया है तो इसमें EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उन मांगों के संदर्भ में लिखा गया है। और डेयरी कॉर्पोरेशन पेंशनर लडत कमेटी द्वारा लिखे गए पत्र को वितरित करने के लिए EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी पर निर्णय को शीघ्र करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को राष्ट्रीय संगठन समिति के अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक जी राउत का पत्र है वह उन्होंने प्रस्तुत करने माननीय सांसद श्री विनोदभाई साहब से दिनांक 12 दिसंबर 2020 को भेंट की और उनको यह पत्र सौंपा है।


यह जानकारी श्री आर सी पटेल डेरी निगम और श्री जसुभाई बरोटा हस्तशिल्प निगम के प्रतिनिधियों द्वारा आमने सामने मुलाकात करके दी गई है। EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यो द्वारा माननीय सांसद श्री चावड़ाजी से अनुरोध किया गया की eps-95 पेंशनधारकों की मांगो का पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी आमने सामने दे। इसके बाद माननीय सांसद महोदय जी द्वारा इस मुलाकात के दौरान EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदसस्यो  को EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उन मांगों का जो पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी को देने का आश्वासन राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों को दिया है।


EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी के लिए राष्ट्रीय संगठन समिति गुजरात की टीम की तरफ से यह जो बड़ा प्रयास किया गया है तो वह काफी सराहनीय है। क्योंकि EPS-95 पेंशनधारकों लंबे समय से डिमांड कर रहे हैं कि उनकी पेंशन को ₹7500 किए जाए पर अभी तक पेंशन की बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसको देखते हुए 15 दिसंबर 2020 को माननीय प्रधानमंत्री जी पधार रहे हैं। और EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो इन मांगों का जो ज्ञापन  माननीय सांसद श्री चावड़ा जी द्वारा आमने-सामने देने का आश्वासन eps95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के सदस्यों को दिया गया है।


यह जानकारी EPS-95 पेंशनधारकों के लिए श्री आर सी पटेल और बीके चौहान माधोपुर भुज कचरा गुजरात से दी गई है। EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर यह जो एक और अपडेट था तो उसी अपडेट के बारे में अभी हमने आपको जानकारी दी।  आज के इस अपडेट में यही जानकारी आप सभी को हमें देनी थी। दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसको आप ज्यादा से ज्यादा EPS-95 पेंशनधारकों के साथ शेयर कीजिए ताकि इसके बारे में सभी को पता चल सके।