Sunday, January 3, 2021

EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 PENSION 7500 HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION NEWS | EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में संसद सदस्य श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को ज्ञापन सौंपा गया

EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION NEWS


जैसा कि सभी EPS-95 पेंशनधारकों को अवगत है कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS-95 पेंशन की बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा देशभर में राष्ट्रव्यापी महासंपर्क अभियान की घोषणा की गई थी। इसके चलते देश भर के EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी है तो अपने अपने अपने क्षेत्र के सांसद महोदय है तो उनको EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उसका ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम सौंपा है।


इसी के चलते गुजरात के राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में संसद सदस्य श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। EPS-95 पेंशनधारकों की मौजूदा समय में जो ₹1000 पेंशन है तो उसे बढ़ाकर प्रति महीने ₹7500 करने की मांग रखी गई है। इसके साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा 31 मई 2017 को जो अंतरिम पत्र जारी किया गया था उसे रद्द कर माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार वास्तविक वेतन पर उसके पेंशन देने की मांग भी रखी गई है। इसके अलावा विधवा EPS-95 पेंशनधारकों को 100% पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी मुख्य मांगे इस ज्ञापन में रखी गई है।


दिनांक 16 दिसंबर 2020 को कच्छ-मोरबी, गुजरात के EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल है तो उनके द्वारा माननीय सांसद श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा गया है। इस मुलाकात के दौरान EPS-95 पेंशनधारकों की जो समस्या है तो उन्हें माननीय सांसद महोदय जी द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया और इसके बाद माननीय सांसद जी द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों को आश्वस्त किया गया कि EPS-95 पेंशन उसकी जो मांगे हैं तो उसके लिए मदद करेंगे।


इस मुलाकात में EPS-95 पेन्शनर डेरी निगम के आर सी पटेल और हस्तशिल्प निगम के श्री जसुभाई बारोट, एवं अन्य सम्मानित सदस्यों ने माननीय सांसद महोदय से मुलाकात कर EPS-95 पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराया। और EPS-95 पेंशनधारकों की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उस के संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पत्र लिखने के लिए भी विनती की गई है। EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति गुजरात के जो सदस्य हैं तो उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम जिसमें EPS-95 पेंशनधारकों की माननीय सांसद श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को सौंपा गया है।

यह जानकारी सभी पेंशनधारकों के लिए आर सी पटेल,  बी के चौहान,  माधापर, भुज-कच्छ,  गुजरात द्वारा दी गई है।



 

0 Post a Comment:

Post a Comment