सभी EPS 95 पेंशनधारकों को उनकी पेंशन बढ़ोतरी का इंतजार है। ऐसे में 4 मार्च 2021 को होने वाली सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीस की बैठक में EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी का मुद्दा शामिल करने हेतु राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा 19 फरवरी 2021 को एक पत्र भी सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीस के चेयरमैन और सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीस के सदस्य हैं तो उनको EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के हेतु लिखा गया है।
जिसमें EPS 95 पेंशनधारकों की कम से कम पेंशन को 7500 रु करक उसे महंगाई भत्ते के साथ जोड़े जाने के लिए कहा गया है। साथ ही इस पत्र में EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी का मुद्दा अगर बैठक के एजेंडे में न समावेश करने पर स्ट्रॉन्ग प्रोटेस्ट करते हुए बहिष्कार करने की अपील की गई है। साथी EPS 95 पेंशनधारकों द्वारा बुलढाणा महाराष्ट्र में पिछले 789 दिनों से जो अनशन चल रहा है तो उस अनशन का भी जिक्र करते हुए EPS 95 पेंशनधारकों की जो मांगे है तो उसे जल्द से जल्द बढ़ाने की अपील किया गई है।
सेंट्रल रोड ऑफ टेस्टिस की बैठक में क्या EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी पर क्या कोई विचार किया जाएगा? तो इसका जवाब सभीEPS 95 पेंशनधारकों को आने वाली 4 मार्च 2021 को मिल जाएगा। 4 मार्च 2021 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ की ट्रस्टीज की बैठक को श्रीनगर जम्मू कश्मीर में आयोजित कि गया है। इस बैठक में सभी EPS 95 पेंशनधारक आस लगाए हुए हैं।
क्या इस बैठक में पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के ऊपर सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीस के जो सदस्य हैं और सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्ट के चेयरमैन है माननीय मंत्री जी उनकी अध्यक्षता में यह जो बैठक होने वाली है तो क्या इसमें कोई बढ़ोतरी का ऐलान किया जाएगा तो इसके बारे में सभी EPS 95 पेंशनधारकों को हम अवगत कराते रहेंगे।
0 Post a Comment:
Post a Comment