देश के 65 लाख EPS 95 पेन्शनर्स की मांगे मंजूर करवाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS 95 पेन्शनर्स को न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी समेत महंगाई भत्ते जोड़े जाने के साथ, चिकित्सा सुविधा, मा. उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार उच्च्चतम वेतन पर पेंशन के भुगतान की मांगे की जा रही है। इसी मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों ने दिनांक 24 जनवरी 2021 को श्रम संसदीय कमिटी के अध्यक्ष और माननीय सांसद श्री भर्तृहरि महताब से मुलाकात की और EPS 95 पेंशनधारको की समस्याओके बारे में बातचीत की है।
यह राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों का एक और सफल प्रयास रहा है। राष्ट्रिय संघर्ष समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष्य मा. कमांडर अशोक राउतजी, जनरल सेक्रेटरी श्री. वीरेंद्र सिंह जी, राष्ट्रिय सलाहकार पी. यन. पाटिल, और राष्ट्रिय सचिव सूचना प्रद्योगिकी श्री. बापू पात्राजी समेत ओडिशा के सदस्यों ने दिनांक 24 जनवरी 2021 श्रम संसदीय कमिटी के अध्यक्ष और माननीय सांसद श्री भर्तृहरि महताब से मुलाकात की और EPS 95 के पेंशनधारकों के विषय को समझाया। साथ ही इस मुलाकात में राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों ने EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो को लेकर एक ज्ञापन भी माननीय श्री भर्तृहरि महताबजी को सौंपा। EPS 95 के पेंशनधारकों के विषय को समझने के बाद माननीय सांसद जी ने पुरा सहयोग करने का आश्वासन भी राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों को दिया है।
यह जानकारी राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों एक ट्वीट में माध्यम से सांझा की गई है।
President Shri @RautCommander ,General SecretaryShri Virendra Singh ji,National Adviser PN Patil, National Secretary IT Shri @bapujipatra007& other leaders from Odisha discussed the #EPS95 pension issues in details with Hon.Shri Bhartruhari Mahatab ji,@BhartruhariM @bjd_odisha pic.twitter.com/uZixYSxtic
— National Agitation Committee (@NationalAgitat2) January 24, 2021
EPS 95 Pensioners long pending demands like
1. Minimum pension of Rs 7500
2. Provision of DA facility.
3.Free medical facilities to the pensioner and spouse
4. Withdrawal of interim Advisory dt. 17-5-2017, thus creating provision for higher pension.
5. And Rs. 5000 minimum pension for non. Members of FPS Scheme or PF Scheme.
0 Post a Comment:
Post a Comment