EPS 95 PENSION 7500 HIKE | EPS 95 HIGHER PENSION ORDER
राष्ट्रीय संघर्ष समिति के चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़ के संयुक्त अध्यक्ष नरेंद्र सिंह शक्तावत, अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ प्रेम सिंह झाला, अध्यक्ष प्रतापगढ़ सुरेश पाटीदार, अध्यक्ष उपखंड निंबाहेड़ा सुरेश चंद्र कुदाल नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिलों में निवासरत 25,000 से अधिक eps95 पेंशनरों की वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करने के लिए क्षेत्र के माननीय सांसद एवं माननीय सदस्य
Standing Committee on Petition, (याचिका संबंधी स्थाई समिति)
Standing committee on railways (रेलवे संबंधी स्थाई समिति)
Consultative committee for ministry of tourism and culture (संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति)
भारत सरकार
श्रीमान सी.पी. जोशी साहब से कलेक्ट्री स्थित सभागार में भेंटकर विस्तार पूर्वक ईपीएस95 पेंशनरों, जिनका लाखों रुपए कर्मचारी भविष्य निधि में जमा है, परंतु उन्हें मात्र ₹200 से ₹3000 मात्र पेंशन मिलती है एवं इसके अलावा किसी प्रकार की अन्य कोई भी सामाजिक सुरक्षा अथवा चिकित्सा सुविधा नहीं मिलती है की दुर्दशा से अवगत कराया एवं संक्षेप में पूर्ण विवरण सहित 4 सूत्रीय मुख्य मांगों का अपना ज्ञापन सौंपा।
क्षैत्रिय सांसद एवं वरिष्ठ उप प्रदेशाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी सी.पी. जोशी साहब ने पेंशनरों के प्रतिनिधियों की बात ध्यान पूर्वक गंभीरता से सुनी।
प्रतिनिधियों ने अपने सांसद को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मार्च 2020 को राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में सांसद हेमा मालिनी मथुरा के सानिध्य में ईपीएस-95 पेंशनरों की मांगे गंभीरता पूर्वक सुनी एवं इन पेंशनरों की दयनीय स्थिति देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह को निर्देशित किया की शीघ्र ही इन पेंशनरों की समस्या का सम्मानजनक, समुचित समाधान किया जाए।
उसके तुरंत बाद डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने लोकसभा स्थित अपने कार्यालय में संबंधित तीनों मंत्रालयों के 13 आईएएस अधिकारियों की उपस्थिति में हमारे राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल से इस प्रकरण पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श कर शीघ्र ही पेंशन बढ़ोतरी एवं पेंशनर एवं आश्रित को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दीया।
परंतु 9 माह से अधिक व्यतीत हो जाने पर भी ईपीएस-95 पेंशनरों की समस्या का निराकरण नहीं हो पाने से क्षेत्र के पेंशनर अपनी दयनीय आर्थिक स्थिति एवं लंबे समय से लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए अपने क्षेत्र के सांसद से सहयोग हेतु अनुरोध किया।
सांसद सीपी जोशी ने प्रकरण की गंभीरता एवं अपने क्षैत्र में निवासरत अति अल्प भोगी पेंशनरों की व्यथा को देखते हुए अविलंब माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र द्वारा इस समस्या का शीघ्रता-अति-शीघ्र समाधान करने हेतु ईमेल द्वारा निवेदन किया।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को यह भी आश्वासन दिलाया कि प्रधानमंत्री कार्यालय में माननीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से व्यक्तिगत संपर्क कर इस मानवीय समस्या का जहां तक हो सकेगा जल्दी से जल्दी समाधान करवाने का पूरा प्रयास करेंगे।
इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अन्य पदाधिकारी गिरिराज वर्मा, सत्यनारायण सेन, कैलाश पोखरना, सुधीर मेहता, नाहर सिंह चुंडावत, चांदमल जायसवाल, आरपी जैन,नाथूलाल पालीवाल, अशोक जैन, लाल चंद नाहर,कान सिंह राठौड़, रमेश प्रजापत, तरुण दत्त, विजय अग्रवाल, दिलीप गांधी, नरेश टांक के नेतृत्व में कोरोना के नियमों का पूर्णतः पालन करते हुएसमेत चित्तौड़ एवं प्रतापगढ़ के विभिन्न विभागों जिनमें हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सीमेंट सेक्टर, राजस्थान रोडवेज, कोऑपरेटिव सेक्टर डेयरी कर्मचारी परमाणु बिजली घर आदि के लगभग 100 से अधिक eps-95 पेंशनर ज्ञापन सोंपने अपने सांसद के समक्ष उपस्थित हुए।
राजस्थान ही नहीं पूरे देश के eps-95 पेंशनरों की ओर से चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ निंबाहेड़ा के संघर्षरत योद्धाओं को साधुवाद इसमें निरंतरता बनाए रखें
प्रेषक:
रणजीत सिंह दसुंदी, प्रदेशाध्यक्ष (राजस्थान) एवं
मुख्य समन्वयक (उत्तर भारत)
eps-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति,
मुख्यालय : बुलढाणा (महाराष्ट्र)
0 Post a Comment:
Post a Comment