Monday, November 23, 2020

EPS 95 Minimum Pension Hike News: EPS 95 पेंशनर्स को न्यूनतम पेंशन 7500+DA पर सरकार की घोषणा, 1 दिसंबर 2020 से मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन, क्या है खबर की सच्चाई?

सभी इपीएस 95 पेंशन धारकों का आज की इस पोस्ट  में स्वागत है। आज के इस पोस्ट में eps-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन को सरकार द्वारा ₹7500 कर दिया गया है ऐसा एक वीडियो हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किया गया है जिसमें eps-95 पेंशन धारकों की पेंशन को सरकार द्वारा ₹7500 किया गया है और इसे महंगाई भत्ते के साथ भी दिया जाएगा ऐसा बताया जा रहा है। आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि यह जो वीडियो अपलोड किया गया है तो इसकी सच्चाई क्या है? वीडियो में दी गई जो जानकारी है तो उसकी क्या सच्चाई है? 


वीडियो में यह भी बताया जा रहा है कि यह जो बड़ी हुई  पेंशन सभी ईपीएस 95 पेंशनधारकों को 1 दिसंबर 2020 से मिलना शुरू हो जाएगा ऐसा यहां पर इस वीडियो में बताया जा रहा है। सभी EPS 95 पेंशनधारक जानते हैं कि देश के 6500000 eps-95 पेंशनधारकों की पेंशन को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में यहां पर माननीय कमांडर अशोक जी रावत द्वारा फिलहाल कोई भी ऐसी जानकारी नहीं कि नहीं दी गई है जिसमें बताया गया है कि eps-95 पेंशन धारकों की पेंशन को सरकार द्वारा बढ़ाया गया fहै और बढ़ी हुई पेंशन के साथ महंगाई भत्ता दिए जाने वाला है। 

सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत है कि eps-95 पेंशन धारकों की पेंशन बढ़ोतरी के संदर्भ में सरकार द्वारा जब भी ऐलान किया जाएगा तब माननीय कमांडर अशोक जी राउत की तरफ से इस बारे में सभी ईपीएस 95 पेंशन धारकों की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर अपडेट दिया जाएगा। यह जो वीडियो है तो इसमें जो जानकारी दी गई है तो वह पूरी तरह से गलत है क्योंकि सरकार द्वारा हाल ही में ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है जिसमें eps-95 पेंशन को ₹7500 किए जाने की बात कही जा रही है।


साथ ही यह जो बढ़ी हुई पेंशन है तो वह 1 दिसंबर 2020 से सभी eps-95 पेंशन धारकों को मिलना शुरू हो जाएगा ऐसा भी इस वीडियो में बताया गया है। इसमें माननीय कमांडर अशोक जी रावत का धन्यवाद दिया गया है क्योंकि माननीय कमांडर अशोक जी राउतजी द्वारा सभी इपीएस 95 पेंशन धारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए प्रयास किए जा रहे। हम सभी अवगत हैं कि NAC के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमांडर अशोक जी रावत द्वारा EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।


ऐसे में युटुब पर यह जो वीडियो अपलोड किया गया है जिसकी वजह से eps-95 पेंशन धारक है तो उनके मन को जो ठेस लग सकती है। साथ में यहां पर इनको 1 दिसंबर से बढ़ी हुई पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा ऐसा भी बताया गया है।  आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि यह जो वीडियो अपलोड किया गया है और इसमें जो जानकारी दी गई है तो इसकी क्या सच्चाई यही। 

इसके हिसाब से सरकार द्वारा कोई भी घोषणा नहीं की गई है। जैसे ही सरकार द्वारा कोई घोषणा की जाएगी तो माननीय कमांडर अशोक जी रावत द्वारा सभी ईपीएस 95 पेंशन धारकों को अवगत करा दिया जाएगा कि उनकी पेंशन को जो सरकार द्वारा बढ़ाने की घोषणा की गई है, और जल्दी उनको जो वह बढ़ी हुई पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। यहां पर यह जानकारी दी हुए तो यह पूरी तरह से गलत है। और इस जानकारी में कोई भी सच्चाई नहीं है। eps-95 पेंशन धारकों को भ्रमित किया जा रहा है कि उनकी पेंशन को  बढ़ा दिया गया है ऐसा वीडियो अगर आपके पास भी आता है तो आप जो निगलेक्ट कीजिए क्योंकि आगे जो भी आने वाले अपडेट है तो उनके बारे में हम हमारे वीडियो के माध्यम से साथ में यह जो पोस्ट आप आप पढ़ रहे हैं तो यह जो ब्लॉक है तो उस पर भी अपडेट करवाते रहेंगे।


जैसे ही कमांडर अशोक जी रावत द्वारा eps-95 पेंशन धारकों की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर अपडेट किए जाएंगे तो उसके बारे में बताया जाएगा। तो आज के इस पोस्ट में यह जो वीडियो अपलोड किया गया था जिसमें eps-95 पेंशन धारकों की पेंशन बढ़ाने की बात कही गई थी तो वीडियो में जो जानकारी दी गई थी तो उसी जानकारी के बारे में अभी हमने इस पोस्ट में जो आपको सच्चाई बताई है। यह जो पोस्ट है तो आप सभी इपीएस 95 पेंशन धारकों के साथ जरूर शेयर कीजिए ताकि इसके बारे में सभी इपीएस 95 पेंशन जान सके और वह भ्रमित ना हो सके।



 

Related Posts:

0 Post a Comment:

Post a Comment

 
More than one instance of Sumo is attempting to start on this page. Please check that you are only loading Sumo once per page.