Thursday, January 28, 2021

EPS 95 Higher Pension News: EPS 95 पेंशन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

CALCULATE YOUR HIGHER PENSION BASED ON SUPREME COURT ORDER


29 जनवरी को उच्चतम न्यायालय ने ईपीएस 95 (कर्मचारी पेंशन योजना) से संबंधित याचिका को उसी पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया, जिसने इस मामले पर पहले विचार किया था।

न्यायमूर्ति यू यू ललित की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 18 जनवरी को एक अन्य उपयुक्त पीठ के समक्ष मामलों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया था। हालाँकि, मामले को अब उसी पीठ के समक्ष 29 जनवरी को सूचीबद्ध किया गया है।


न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस ने पहले दलीलों पर विचार किया था। इसलिए, न्यायमूर्ति यू यू ललित ने कहा कि पीठ के समक्ष उन याचिकाओं को सूचीबद्ध करना बेहतर होगा जिनमें न्यायमूर्ति संजीव खन्ना या न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस शामिल हैं। और यह मामला मुख्य न्यायाधीश के विचार पर छोड़ दिया गया था। लेकिन मुख्य न्यायाधीश ने फैसला किया कि न्यायमूर्ति यू यू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ को इस मामले पर विचार करना चाहिए।


केरल उच्च न्यायालय ने 12 अक्टूबर, 2018 को फैसला सुनाया था जो वेतन के अनुसार पेंशन सुनिश्चित करता है। ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में कर्मचारी की हिस्सेदारी की गणना के आधार पर वेतन की 15,000 रुपये की सीमा तय की गई थी जिसे निरस्त कर दिया गया था। इसके साथ, कर्मचारियों के वेतन के अनुसार पेंशन की अनुमति दी गई थी।

सर्वोच्च न्यायालय ने 1 अप्रैल, 2019 को कर्मचारी पेंशन योजना से मासिक पेंशन पर केरल उच्च न्यायालय के फैसले को भी बरकरार रखा। इसके बाद, EPFO ​​(कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने एक समीक्षा याचिका दायर की और श्रम मंत्रालय ने एक अपील दायर की। उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ।


केंद्र द्वारा दायर नई अपील में, यह बताया गया है कि 15,000 रुपये की सीमा आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को लक्षित करने के लिए निर्धारित की गई थी। अगर सीमा को रद्द करने के फैसले को लागू किया गया था, तो ईपीएस में 15,28,519.47 करोड़ रुपये की कमी होगी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद EPFO ​​को 839.76 करोड़ रुपये देने थे।


 

EPS 95 NAC NEWS: EPS 95 NAC had Meeting with Hon.MP Mrs. Navneet Ravi Rana ji to Resolve EPS 95 Pensioners Demand

The central team of the National Agitation Committee had Meeting with Hon.MP on Dtd.18.1.2021 at Amravati (Maharashtra)


As a part of Nationwide organization under the guidance of Hon.Commander Ashok Raut, National President,for welfare of EPS 95 pension holders, a team comprising the National General Secretary of National Agitation Committee (NAC) Virendra Singh, National Chief Legal Advisor Mr. Kavish Dange, National Chief Advisor Mr. P.N. Patil, State Secretary, Maharashtra Mr. Ashok Tambhare and NAC Leader Subhash Thorat met to Hon. Mrs. Navneet Ravi Rana ji, gave a memorandum and discussed the issues of pensioners getting respectable pension.


Hon MP Navneet Rana told the delegation that I am fully aware of this subject. This is a burning and sensitive question related to 65 lakh pension holders and their family members, of which about 30 thousand pension holders are from my Amravati region. I am committed for justice to these pension holders. These pension holders get only Rs.200 to Rs.3000 pension even after deducting money in pension fund under government rules during their service. This amount is very less to live a respectable life where as Rs 4 lakh 37 thousand crore is available in the pension fund.


These pension holders should be provided medical facilities under the Bharat Ayushman Scheme along with a respectable pension. The issue was also effectively raised earlier in the last session of the Lok Sabha by the Hon.Navneet Rana, MP. It should be known that under the leadership of Commander Ashok Raut, National President of the organization,Chain fast Agitation is going on at the headquarters of the organization, Buldhana, for the last 757 days.




 

GOOD NEWS FOR EPS 95 PENSIONERS: वृद्ध EPS 95पेंशनधारकों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध सांसद मा.नवनीत राणा,अमरावती (महाराष्ट्र) जल्द मिलेगी पेंशन 7500 + DA?

National Agitation Committee
EPS 95वृद्ध पेंशनधारकों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध
सांसद मा.नवनीत राणा, अमरावती(महाराष्ट्र)


राष्ट्रीय संघर्ष समिति की केंद्रीय टीम ने की मा. नवनीत राणा सांसद महोदया से दिनांक 18.1.2021 को मुलाकात EPS 95 पेंशन धारकों के कल्याण के लिए संघर्षरत राष्ट्रव्यापी संगठन, राष्ट्रीय संघर्ष समिति (NAC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. कमांडर अशोक राऊत के मार्गदर्शन में संघटन के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय मुख्य न्यायिक सलाहकार श्री कविश डांगे, राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्री पी. एन. पाटिल,प्रांतीय सचिव, महाराष्ट्र श्री अशोक टेंभरे व श्री सुभाष थोरात ने मा. श्रीमती नवनीत रवि राणा जी से  मुलाकात की, ज्ञापन दिया व पेंशन धारकों को सम्मानपूर्ण पेंशन मिले इस विषय पर चर्चा की।


इस पर मा. नवनीत राणा जी की ओर से प्रतिनिधि मंडल को बताया कि उन्हें इस विषय की पूरी जानकारी है. देश के 65 लाख पेन्शन धारकों व उनके परिवार जनों से जुडा यह एक ज्वलंत व संवेदन शील प्रश्न है जिसमें से लगभग 30 हजार पेंशन धारक मेरे अमरावती क्षेत्र के है। इन पेंशन धारकों को न्याय दिलाने हेतु मैं वचनबद्ध हूं। इन पेंशन धारकों ने अपनी सेवाकाल में सरकार के नियमों के आधीन पेंशन फंड में पैसा कटवाने के बाद भी केवल रु. 200 से लेकर 3000 तक की ही पेंशन मिलती है। यह राशि सम्मानपूर्ण जीवन जीवन जीने के लिए बहुत ही कम है. जब कि पेंशन फंड में 4 लाख 37 हजार करोड़ रु उपलब्ध है।


इन पैंशन धारकों को सम्मानपूर्ण पेंशन के साथ ही भारत आयुष्मान योजना अन्तर्गत मेडिकल सुविधा प्रदान की जाए ज्ञातव्य हो कि इस मुद्दे को मा. सांसद महोदया द्वारा लोकसभा के पिछले सत्र में पहले भी प्रभावशाली ढंग से उठाया गया था। ज्ञातव्य हो कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत के नेतृत्व में संगठन के मुख्यालय बुलढाणा में पिछले 757 दिनों से क्रमिक अनशन जारी है।





Wednesday, January 27, 2021

EPS 95 PENSIONERS NEWS TODAY: EPS-95 Pensioners Meet with Union Minority Welfare Minister, Hon. Mukhtar Abbas Naqvi for EPS 95 Minimum Pension Hike 7500+DA

National agitation  Committee Rampur Uttar Pradesh 


On 26-01-2021, at around 8:00 am, a delegation of EPS 95 National Conflict Committee District Rampur under the leadership of Uttar Pradesh Legal Committee President and Barali District President Mr. Sudhir Upadhyay and Mr. Adarsh ​​Seksna, Union Minority Welfare Minister, Hon. Mukhtar  He met Abbas Naqvi at his Shankarpur Dhamora residence and honored him by giving him a bouquet and handed him a memorandum addressed to the Prime Minister.


In which in addition to the minimum pension of Rs 7500, it was asked to provide DA and free medical facilities.  It mentioned the promises made earlier by the Prime Minister, which was also discussed in detail with Hema Malini ji on 4 March 2020, meeting with our national delegation and the promise made by the Hon'ble Prime Minister was also brought to the notice. The order was also discussed, and after mentioning the movement being carried out throughout the country continuously for the last 4 years, the problems of the old people were made aware.


Respected Honorable Minister Shri Mukhtar Abbas Naqvi Ji assured us that he will try to fulfill all our demands by making the Prime Minister aware of our problems and trying to give us full justice, District President Rampur Adarsh ​​Saxena in the delegation Mr. Sudhir Upadhyay, resident of Bareilly, Chairman of the Legal Advisory Committee of Uttar Pradesh Committee, Mr. Dharmapal Singh Tomar, District General Minister, Mr. Farid Rehman, Mr. Rais Dulha, Mr. Ramesh Chandra, Mr. Kartar Singh Yadav, Mr. Zarif Rehman and Ravindra Thakur were mainly involved.


I wholeheartedly thank the venerable Sudhir Upadhyay ji, who came to Rampur from Bareilly twice on our request in this harsh cold, besides my colleagues Dharam Pal Singh Tomar ji, Farid Rahman ji, Ramesh Chandra ji, and Farid Rahman's associates.  I sincerely thank those who arrived in Dhamora to give me a memorandum in cold weather to fight the battle of their pension companions this season.

Thank you
Adarsh ​​Saxena
District President Rampur




EPS 95 PENSIONERS NEWS: EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मा. मुख्तार अब्बास नकवीजी से न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी पर सफल मुलाकात

राष्ट्रीय संघर्ष समिति रामपुर उत्तरप्रदेश


दिनांक 26 जनवरी 2021 को सुबह लगभग 8:00 बजे EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति जनपद रामपुर का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तरप्रदेश के बिधिक कमेटी अध्यक्ष एवं बरैली जिला अध्यक्ष  श्री सुधीर उपाध्याय एवं श्री आदर्श सेक्सना के सयुक्त नेतृत्व मे केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण  मंत्री माननीय मुख्तार अब्बास नकवी जी से उनके शंकरपुर धमोरा स्थित आवास पर मुलाक़ात की और बुके दे कर उनका सम्मान किया तथा उनको प्रधानमंत्री जी  नाम को संबोधित ज्ञापन सौंपा।


जिसमें न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया जो हेमा मालिनी जी के साथ 4 मार्च 2020 को राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात पर भी बिस्तार से चर्चा की गई, और माननीय प्रधानमंत्री जी का किया वादा को भी संज्ञान मे लाया गया! माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी चर्चा हुआ, तथा पिछले 4 वर्ष से  लगातार  पूरे देश में किए जा रहे आंदोलन का भी जिक्र करते हुए वृद्ध जनों की समस्याओं से अवगत कराया।


आदरणीय माननीय मंत्री जी श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की वह प्रधानमंत्री जी को EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए पूर्ण रूप से न्याय दिलाने का प्रयास करते हुए EPS 95 पेंशनधारकों की सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रामपुर आदर्श सक्सेना, उत्तर प्रदेश समिति के विधिक परामर्श, कमेटी के अध्यक्ष बरेली निवासी श्री सुधीर उपाध्याय जी, जिला महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह तोमर, श्री फरीद रहमान, श्री रईस दूल्हा, श्री रमेश चंद्र, श्री  करतार सिंह यादव, श्री जरीफ रहमान एवं रविंद्र ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे।

इस उपलब्धि पर आदरणीय सुधीर उपाध्याय जी का तहे दिल से धन्यवाद अदा करता हूं। जो इस कड़कती ठंड में  दो बार बरेली से रामपुर आए उनके अलावा मेरे सहयोगी धर्मपाल सिंह तोमर जी, फरीद रहमान जी,रमेश चंद्र जी एवं फरीद  रहमान के सहयोगी गणों का मैं सच्चे दिल से आभार व्यक्त किया गया है। जिन्होंने इस मौसम में अपने पैंशन साथियों की लड़ाई लड़ने में ठंड के मौसम में ज्ञापन देने के लिए धमोरा पहुंचे।



Tuesday, January 26, 2021

EPS 95 PENSION LATEST NEWS: The National President of the National Agitation Committee met the Honorable Bhartruhari Mahtab ji to Resolve EPS 95 Pension Hike 7500

National Agitation Committee


The National President of the National Agitation Committee met the Honorable Bhartruhari Mahtab ji, Chairman, Parliamentary Committee on Labor and MP, Cuttack (Odisha)

He along with the NAC team Handed over memorandum on behalf of the EPS 95 pension holders of the country on Dtd.24.1.2021 at Cuttack.


Commander Ashok Raut, National President of National Agitation Committee, General Secretary Shri Virendra Singh ji, National Chief Advisor Shri P.N. Patil ji , National Secretary, Shri Bapuji Patra, State President Odisha Shri BC Naik, State Coordinator Odisha Shri Sarveshwar Khillar, Odisha Senior NAC Leader Shri Anand Swain, Shri Deepak Sahu and SS Roul accompanied the president NAC.


Our team narrated the agony of pension holders to Hon.Shri Mahatab ji . The Hon.Chairman and MP from Cuttack discussed and appreciated the Engr. Kavish Dange Committee" report constituted by NAC. On behalf of the NAC it was told that the pension amount received by these pensioners is extremely low and pitiable. Even after deducting money every month in the pension fund during their service , what they get in their old age is actually laughable. It actually reflects on our National character. Pension holders must get at least Rs. 7500 and Dearness Allowance.

According to the order of the Hon.Supreme Court, higher pension on actual salary and medical facilities also should be provided.


After discussions Hon. Mahatab ji said that the Parliamentary Committee on Labor has taken cognizance of the status of pension holders and all related issues. Our committee will sympathetically consider the report submitted by the National Agitation Committee It may be known that under the leadership of Commander Ashok Raut, the National President of the NAC , there has been a chain hunger strike going on in the organization's headquarters Buldhana (Maharashtra) for the last 763 days.


 

EPS 95 HIGHER PENSION CASE HEARING STATUS: EPS 95 पेंशनधारकों के हायर पेंशन मामलों पर अब सुप्रीम कोर्ट ने दी एक और नई तारीख, जानिए क्या है नई तारीख

EPS 95 (कर्मचारी पेंशन योजना 1995) पेंशन से संबंधित दलीलों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार को विचार नहीं किया गया।

हालांकि यह बताया गया था कि शीर्ष अदालत 25 जनवरी को मामलों पर विचार करेगी, अब यह सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर दिखा रही है कि 29 जनवरी को याचिका पर विचार किए जाने की संभावना है।


इससे पहले, न्यायमूर्ति यू यू ललित की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 25 जनवरी को एक अन्य उपयुक्त पीठ के समक्ष मामलों को सूचीबद्ध करने के लिए 18 जनवरी को निर्देश दिया था।

हालांकि, जब आदेश जारी किया गया था तो उसमें 29 जनवरी की तारीख अंकित थी। साथ ही वेबसाइट पर उसी तारीख का उल्लेख किया गया है। इसलिए, 29 जनवरी को मामलों पर विचार किए जाने की संभावना है।


सर्वोच्च न्यायालय ने 1 अप्रैल, 2019 को कर्मचारी पेंशन योजना से मासिक पेंशन पर केरल उच्च न्यायालय के फैसले को भी बरकरार रखा। इसके बाद, EPFO ​​(कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने एक समीक्षा याचिका दायर की और श्रम मंत्रालय ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ एक अपील दायर की।

केंद्र द्वारा दायर नई अपील में, यह बताया गया है कि 15,000 रुपये की सीमा आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को लक्षित करने के लिए निर्धारित की गई थी। अगर सीमा को रद्द करने के फैसले को लागू किया गया था, तो ईपीएस में 15,28,519.47 करोड़ रुपये की कमी होगी। हाईकोर्ट के फैसले के बाद EPFO ​​को 839.76 करोड़ रुपये भी देने थे।


 

Monday, January 25, 2021

EPS 95 NAC NEWS: 65 लाख EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन 7500+DA को लेकर EPS-95 पेंशनर्स NAC कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक संपन्न

सभी EPS-95 पेंशनधारकों को अवगत कराना चाहते हैं कि EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राजनांदगांव जिले की कार्यकारिणी की बैठक हाल ही में संपन्न हुई है। जिला राजनांदगांव EPS-95 पेंशनर्स राष्ट्रीय संघर्ष समिति कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक शंकरपुर स्कूल स्थित, पेंशन कार्यालय, राजनाँदगांव में दिनांक 24 जनवरी 2021 दिन इतवार को  प्रातः 11.30  बजे आयोजित की गई थी। इस बैठक की जानकारी सभी ईपीएस 95 पेंशन धारकों को EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राजनांदगांव जिला के अध्यक्ष माननीय श्री आरके वर्माजी द्वारा दी गई है।


इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कमाण्डर अशोक राउत जी, के नेतृत्व में गठित राष्ट्रीय संघर्ष समिति, बुलढाणा महाराष्ट्र में पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से प्रतिदिन चल रहे आमरण अनशन के बारे में एवं 4 मार्च 2020 को मथुरा की लोकसभा सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति मे आयोजित बैठक के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद अब तक की राष्ट्रीय संघर्ष समिति के कार्यों एवं गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया गया तथा राष्ट्रीय संघर्ष समिति की जिला स्तर पर की गई कार्यवाही को विस्तार से जानकारी दी गई। तथा सदस्यों के समस्याओं पर विचार किया गया ।


इसके बाद बी एन सी मिल्स, NTC राजनांदगांव से सेवानिवृत्त पेंशर्न्स की समस्याओं पर भी समीक्षा की गई। अंत में 26 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर, शंकरपुर स्थित, पेंशन कार्यालय में प्रातः9 बजे ध्वजारोहण करने का निर्णय भी इस बैठक में लिया गया।


बैठक के अंत में सदस्यों से समर्पण राशि एकत्रित कर NAC बुलढाणा मुख्यालय को भेजना स्वीकार किया गया। कार्यक्रम/मीटिंग को श्री राम यदु, कन्हैया कुमार सोनी, एजाजुर रहमान, बी  एम विश्वकर्मा, मो फ़ारुख एवं आर के वर्मा ने सम्बोधित किया। 

अंत मे कोरोना काल में देवलोक गमन करने वाले सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


 

Sunday, January 24, 2021

Good News for EPS 95 Pensioners: EPS 95 NAC सदस्यों ने न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी को लेकर श्रम संसदीय कमिटी के अध्यक्ष और मा. सांसद श्री भर्तृहरि महताब से की मुलाकात


देश के 65 लाख EPS 95 पेन्शनर्स की मांगे मंजूर करवाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS 95 पेन्शनर्स को न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी समेत महंगाई भत्ते जोड़े जाने के साथ, चिकित्सा सुविधा, मा. उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार उच्च्चतम वेतन पर पेंशन के भुगतान की मांगे की जा रही है। इसी मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों ने दिनांक 24  जनवरी 2021 को श्रम संसदीय कमिटी के अध्यक्ष और माननीय सांसद श्री भर्तृहरि महताब से मुलाकात की और EPS 95 पेंशनधारको की समस्याओके बारे में बातचीत की है।


यह राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों का एक और सफल प्रयास रहा है। राष्ट्रिय संघर्ष समिति के राष्ट्रिय अध्यक्ष्य मा. कमांडर अशोक राउतजी, जनरल सेक्रेटरी श्री. वीरेंद्र सिंह जी, राष्ट्रिय सलाहकार पी. यन. पाटिल, और राष्ट्रिय सचिव सूचना प्रद्योगिकी श्री. बापू पात्राजी समेत ओडिशा के सदस्यों ने दिनांक 24 जनवरी 2021 श्रम संसदीय कमिटी के अध्यक्ष और माननीय सांसद श्री भर्तृहरि महताब से मुलाकात की और EPS 95 के पेंशनधारकों के विषय को समझाया। साथ ही इस मुलाकात में राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों ने EPS 95 पेंशनधारकों की मांगो को लेकर एक ज्ञापन भी माननीय श्री भर्तृहरि महताबजी को सौंपा। EPS 95 के पेंशनधारकों के विषय को समझने के बाद माननीय सांसद जी ने पुरा सहयोग करने का आश्वासन भी राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों को दिया है।


यह जानकारी राष्ट्रीय संघर्ष समिती ओडिशा के सदस्यों एक ट्वीट में माध्यम से सांझा की गई है।

EPS 95 Pensioners long pending demands like

1. Minimum pension of Rs 7500
2. Provision of DA facility.
3.Free medical facilities to the pensioner and spouse
4. Withdrawal of interim Advisory dt. 17-5-2017, thus creating provision for higher pension.
5. And Rs. 5000 minimum pension for non. Members  of FPS Scheme or PF Scheme.