Wednesday, January 27, 2021

EPS 95 PENSIONERS NEWS: EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मा. मुख्तार अब्बास नकवीजी से न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी पर सफल मुलाकात

राष्ट्रीय संघर्ष समिति रामपुर उत्तरप्रदेश


दिनांक 26 जनवरी 2021 को सुबह लगभग 8:00 बजे EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति जनपद रामपुर का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तरप्रदेश के बिधिक कमेटी अध्यक्ष एवं बरैली जिला अध्यक्ष  श्री सुधीर उपाध्याय एवं श्री आदर्श सेक्सना के सयुक्त नेतृत्व मे केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण  मंत्री माननीय मुख्तार अब्बास नकवी जी से उनके शंकरपुर धमोरा स्थित आवास पर मुलाक़ात की और बुके दे कर उनका सम्मान किया तथा उनको प्रधानमंत्री जी  नाम को संबोधित ज्ञापन सौंपा।


जिसमें न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए के अलावा महंगाई भत्ता तथा मुफ्त मेडिकल सुविधा देने की बात कही गयी है। इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व में दिए गए वायदे का जिक्र किया जो हेमा मालिनी जी के साथ 4 मार्च 2020 को राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात पर भी बिस्तार से चर्चा की गई, और माननीय प्रधानमंत्री जी का किया वादा को भी संज्ञान मे लाया गया! माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर भी चर्चा हुआ, तथा पिछले 4 वर्ष से  लगातार  पूरे देश में किए जा रहे आंदोलन का भी जिक्र करते हुए वृद्ध जनों की समस्याओं से अवगत कराया।


आदरणीय माननीय मंत्री जी श्री मुख्तार अब्बास नकवी जी ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की वह प्रधानमंत्री जी को EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए पूर्ण रूप से न्याय दिलाने का प्रयास करते हुए EPS 95 पेंशनधारकों की सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रामपुर आदर्श सक्सेना, उत्तर प्रदेश समिति के विधिक परामर्श, कमेटी के अध्यक्ष बरेली निवासी श्री सुधीर उपाध्याय जी, जिला महामंत्री श्री धर्मपाल सिंह तोमर, श्री फरीद रहमान, श्री रईस दूल्हा, श्री रमेश चंद्र, श्री  करतार सिंह यादव, श्री जरीफ रहमान एवं रविंद्र ठाकुर मुख्य रूप से शामिल थे।

इस उपलब्धि पर आदरणीय सुधीर उपाध्याय जी का तहे दिल से धन्यवाद अदा करता हूं। जो इस कड़कती ठंड में  दो बार बरेली से रामपुर आए उनके अलावा मेरे सहयोगी धर्मपाल सिंह तोमर जी, फरीद रहमान जी,रमेश चंद्र जी एवं फरीद  रहमान के सहयोगी गणों का मैं सच्चे दिल से आभार व्यक्त किया गया है। जिन्होंने इस मौसम में अपने पैंशन साथियों की लड़ाई लड़ने में ठंड के मौसम में ज्ञापन देने के लिए धमोरा पहुंचे।



0 Post a Comment:

Post a Comment

 
More than one instance of Sumo is attempting to start on this page. Please check that you are only loading Sumo once per page.