Wednesday, January 6, 2021

EPS 95 PENSIONERS NEWS: GOOD NEWS FOR 68 LAKH EPS 95 PENSIONERS, ANOTHER ACHIEVEMENT BY OUR NAC KARNATAKA TEAM.

Following Ex Bemlians, Sri Sridhar Rao Sindhae, VHP KGF Taluk President, Sri AN Vidhyanandan, Organising Secretary, EPS95 NAC Kolar District Organising Secretary, Sri BS Muthappa, Kolar,  Sri P. Sreenath, Ex SC/ST EC Member, Sri P. Sukumaran met our Sri Muniswamyji, MP Kolar, a few days back and explained the plight of EPS95 pensioners and submitted a memorandum.


In continuation to that on 3/1/2021 met Sri Muniswamyji, MP along with Sri K. Anjaneya Reddy, President BEMEA, Sri G.S. Gopalakrishna, Assistant Secretary, BEMEA and received copies of below letters from our MP, posted for our members kind information.


ANOTHER ACHIEVEMENT BY OUR KARNATAKA TEAM.

Mr. A N Vidyanadhan, State Organising Secretary, Karnataka has lead his team and collected a letter addressed to our Hon. Prime Minister.


Hats off to him and his team. Congratulations and thanks.
Yours
C S PRASAD REDDY
Chief Coordinator
Southern Region.






 

EPS 95 Good News: EPS 95 न्यूनतम पेंशन बढ़ने के आसार, हायर पेंशन के रास्ते भी फिर खुले, कई लाखो लोगों को फायदा


कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के दायरे में आने वाले भोपाल मध्य प्रदेश के एक लाख अंशदाताओं एवं EPS 95 पेंशनधारकों के लिए यह दाे अच्छी खबर हैं। पहली यह है कि उन्हें अभी मिल रही न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी के आसार बढ़ गए हैं।

इसकी वजह यह है कि केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय काे EPS 95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ाने के संबंध में प्रस्ताव भेजा है। दूसरी खबर यह है कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ द्वारा हायर पेंशन काे लेकर धारा 26-6 एवं 11-3 के विकल्प पेश करने का जाे प्रावधान किया है उसे सुप्रीम काेर्ट की डबल बेंच ने खारिज किए हैं।


अभी ईपीएफ के अंशदाताओं एवं पेंशनराें काे न्यूनतम पेंशन 1000 रुपए तक मिल रही है। श्रम मंत्रालय ने प्रस्ताव में कहा है कि इसे बढ़ाकर 2000 रुपए कर दिया जाए। एम्पलाइज नेशनल काे ऑर्डिनेशन कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रशेखर परसाई ने बताया कि संगठन की मांग पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायकजी ने भी पेंशन बढ़ाने, स्कीम में संशाेधन करने ओर काेशयारी कमेटी की रिपाेर्ट लागू करने के लिए श्रम मंत्री काे चिट्ठी लिखी है। देश में पहली बार किसी मुख्य मंत्री द्वारा श्रम मंत्रालय काे इस बारे में यह पत्र लिखा है।

 

न्यूनतम पेंशन हो सकती है 2000 वही हायर पेंशन 6000 से 30000 रु. तक बढ़ सकती है

  • श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को इस संबध में भेजा प्रस्ताव है।
  • हायर पेंशन राेकने ईपीएफओ द्वारा रखे गए प्रावधान सुप्रीम काेर्ट ने किए खारिज

यह कर्मचारी और पेंशनर्स निजी कंपनियाें, कारखानाें, केंद्र के सार्वजनिक उपक्रमाें, निगम मंडलाें, सहकारी संस्थाओं, विश्वविद्यालयाें, परिषदाें में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी, संविदा पर कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी और वे सभी जिनका ईपीएफ कटता है इस दायरे में आते हैं। मध्य प्रदेश में ऐसे  करीब 40 लाख से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी एवं 4 लाख से ज्यादा पेंशनर्स हैं।


सुप्रीम काेर्ट की डबल बेंच के जज एएम शफीक और गाेपीनाथ पी. ने 37 याचिकाओं की सुनवाई करते हुए आदेश दिए कि धारा 11-3 के तहत हायर पेंशन के विकल्प की शर्त काे खारिज कर दिया है। सर्वाेच्च न्यायालय ने कहा है कि यदि पूर्ण वेतन पर ईपीएफ अंशदान दिया गया है ताे पूरे वेतन पर ही हायर पेंशन की पात्रता बनेगी।

डबल बेंच ने आरसी गुप्ता समेत एक अन्य मामले में दिए गए आदेश का उल्लेख भी किया। यह भी कहा कि अब इन याचिकाओं पर सुनवाई फुल बेंच करेगी। गाैरतलब है कि आरसी गुप्ता के मामले में सुप्रीम काेर्ट के आदेश के बाद ही ईपीएफओ ने तीन साल पहले हायर पेंशन संबंधी आदेश जारी किए थे।



इसके आलावा मध्यप्रदेश हाईकाेर्ट में पांच याचिकाएं दायर की गई हैं

सेवा निवृत कर्मचारी भविष्य निधि कल्याण समिति द्वारा 1 सितंबर 2014 के बाद रिटायर हुए एवं हाेने वाले कर्मचारियाें काे हायर पेंशन देने के लिए जबलपुर हाईकाेर्ट में पांच अलग- अलग याचिकाएं दायर की गई हैं। इन पांच याचिकाओं 1045 अंशदाता एवं पेंशनर्स शामिल हैं। इन याचिकाओं काे लेकर 29 निगम- मंडलों एवं संस्थाओं काे उच्च न्यायालय से नाेटिस भी जारी हाे चुक हैं। इसके बाद संबंधित कर्मचारियाें की पड़ताल भी की गई है।



Tuesday, January 5, 2021

EPFO ORGANISATION SHOULD PAY JUSTICE FOR EPS 95 PENSIONERS

EPS 95 PENSION HIKE NEWS | HIGHER PENSION


EPFO is playing an intellectual after thought tactics of blissful ignorance akin to asking the story to be retold after the same was told fully. 30 months have lapsed since the Division Bench of Kerala High Court after two years long examination of the case quashed in toto the 2014 Amendments to EPS 1995. The said Judgement of the Division Bench mandated the EPFO to accept EPS contribution on actual salary basis from those who opt for it and distribute eligible pension accordingly. Pending of Review Petition by the EPFO against the Judgement of the Supreme Court upholding the impugned Judgment of the Kerala High Court is not a legally justifiable reason for the EPFO for not implementing the KHC Order across the Nation. Which is why the spate of Contempt of Court Cases filed by numerous affected petitioners against the EPFO who did not implement the Orders, were disposed off in favor of the petitioners.


Despite all these, the Ministry of Labour and Employment is doing injustice tantamount to cheating the EPF and EPS members by not honoring the Judicial Orders and not notifying the required amendments to the rules. It is beyond doubt that Ministry of Labor is encouraging the EPFO to postpone ad infinitum implementation of Judicial Orders and sabotage discharge of justice. One can not be blamed for his genuine doubt about the merciless mindset of the Government and the EPFO who appear to be waiting for the natural death of those hapless pensioners who have been crying for their rightful better pension than the present pittance.


The latest argument put forward by the EPFO to thwart the EPS 1995 is very strange. They argue that the provision for availing pension based on the actual salary by remitting the arrears of differential contribution with interest now is detrimental to the interest of those EPS members who remitted their due contribution to the scheme based on actual salary ab initio. With this they are trying to sanctify those illegal amendments to the Scheme which were set aside with strong reservations by the Supreme Court. The Judgement of the Supreme Court in 2016 SLP has categorically directed the EPFO not to make the benign employee welfare friendly EPS 1995 an employee hostile one by their irrational imposition of restrictive conditions of dividing pensioners into different classes, cut off date for submitting statutory options etc.


Employees were compelled to make huge sum of fund to EPFO towards arrear contribution based on their actual wages with prescribed interest either after their retirement or at the time of retirement because of the imposition of the ceiling for pensionable salary, cut off date for submitting option for full salary contribution etc. It is when the Supreme Court and High Courts of India clarified that these indiscriminate conditions are illegal that the EPS members were allowed to make such lumpsum arrear contributions to EPS 1995. It is as per the direction of the Apex Court of the Country that both retired and serving EPS 1995 members remit the contribution based on their actual wages. It looks strange that this state of affairs created by the illegal action of the EPFO is detrimental to the interest of those who otherwise remitted their contribution to EPS 1995 based on their salary without any statutory ceiling. The EPFO is hiding the fact that 2014 amendments to the Scheme denied even this miniscule pension benefit to those who draw monthly salary above Rs 15,000/-


Lately, a Division Bench of Kerala High Court, considering the argument of the EPFO for its face value has referred to the Full Bench of the High Court the Writ Appeal filed the EPFO against the judgements in a bunch of similar Writ Petitions, seeking examination and judgement on the argument of the EPFO that extension of benefit of pension proportionate to the actual salary as directed by the Supreme Court and High Court would detrimentally affect the interest of those pensioners who remitted their contribution on actual salary basis ab initio thereby depleting the pension fund corpus.


This has created an unfortunate stalemate for those pensioners who had remitted their due past contribution with interest as calculated and directed by the EPFO and are waiting for their revised pension accordingly. Delayed justice is denied justice is a dictum upheld by the Apex Court. The Authorities should not be unmindful to the grave injustice meted out to these senior citizens who are crying for justice in the evening of their life. At least at this late and last stage, the Centre should come forward to notify the required amendments to the Scheme in accordance with the directions of Supreme Court Judgement in 2016 and Kerala High Court Judgement in 2018. This is the felt need of the day of not only the EPF pensioners but of the of the crores of EPF members.


 

EPS 95 PENSION NEWS | EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE 7500+DA, FREE MEDICAL FACILITIES, HIGHER PENSION AS PRE SC OREDER

EPS 95 PENSION AS PER COURT ORDER | EPS 95 PENSION HIKE NEWS


वित्त विभाग ने देश में वित्तीय संकटों के बावजूद सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की है, इसी तरह EPS 95 पेंशन में वृद्धि क्यों नहीं हुई? यह सवाल कई EPS 95 पेंशनधारकों के मन में है।

यदि  पिछले वर्ष से तुलना करता करे तो लगभग दुध बिल Rs. 120, डॉक्टर्स फीस में 100 रुपये, हेयरकटिंग सैलून Rs. 40, बिजली बिल Rs. 75, ​​खाद्य पदार्थ, फल और सब्जियां 100 रुपये, से बढ़ गई हैं। यह एक वर्ष की समान अवधि में Rs. 435 की बढ़ोतरी हो गई है। कई पेंशनधारको की आय एफडी के ब्याज और म्युचुअल फंड के लाभांश के माध्यम से होती और कुछ पेंशनधारक छोटामोटा काम भी कर लेते है। पर इस आय में एफडी के ब्याज में घटती दरों की वजह से की कमी आई है। इन सेवानिवृत्त कर्मचारियोंने उनके कार्यकाल के समय Rs. 6500 और Rs. 15000 जो कर्मचारी पेंशन योजना 1995 में 20 से 25 वर्षों तक योगदान दिया है, उसके के बाद वित्त विभाग ने EPS 95 पेंशनरों की पेंशन बढ़ोतरी पर अभी तक कोई कार्रवाही अभीतक नहीं की है।  इसके संदर्भ में श्रम मंत्रालय द्वारा एक प्रस्ताव भी भेजा गया है।


वही  EPFO द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अंतिम वेतन पर पेंशन गणना को लागू नहीं किया जा हैं और पेंशन की गणना मौजदा समय में 60 महीने के औसत वेतन पर की जाती है। अगर इसकी गणना Rs. 6500 या Rs. 15000 मासिक वेतन को छोड़कर उच्चतम वेतन पर किया जाये तो यह पेंशन बढ़ सकती है। इसके लिए कर्मचारियों को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 में पुरे वेतन योगदान भी करना होगा। इसलिए सरकार द्वारा कर्मचारी पेंशन योजना 1995 में संशोधन कर EPS 95 पेंशनरों की पेंशन की बढ़ोतरी का प्रावधान करना जरुरी है।


इसलिए सा सभी ईपीएस 95 पेंशनरों की ओरसे NAC से अनुरोध करता हूं कि 1 फरवरी को बजट की घोषणा से पहले, वित्त विभाग के साथ इस मुद्दे को मजबूती से उठाए।

इसके अलावा समाचार पत्रों में पढ़ी गई खबरों के अनुसार बैंकों ने पिछले एक साल की अवधि में भारी मात्रा में ऋण दिए हैं। इस नुकसान की भरपाई के लिए बैंक एफडी पर ब्याज दरे घटा रहे हैं। इसकी वजह से कई EPS 95 पेंशनरों की मासिक आय में एक बड़ा नुकसान हुआ है।


EPS 95 पेंशनधारको की पेंशन बहुत कम है इसलिए EPS 95 पेंशनधारक बैंकों में एफडी, पीएफ, ग्रेच्युटी में राशि और सेवा के वर्षों के दौरान वेतन में कुछ बचत रखते हैं। इसलिए बैंक भी EPS 95 पेंशनधारको साथ अन्याय कर रहे हैं।


EPS 95 पेंशन अच्छी खबर: EPFO कर्मचारियों को उच्चतम वेतन पर पेंशन देने कि तयारी, CBT सदस्यो ने रखा प्रस्ताव

EPS 95 HIGHER PENSION CASE HEARING DATE IN SUPREME COURT


सभी EPS 95 पेंशनधारक अपने वेतन के साथ उच्चतम परेशन प्राप्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो मामला दाखिल है तो उसके निर्णय का इंतजार कर रहे है। ऐसे में ईपीएफओ के जो मौजूदा समय में सदस्य है तो उनको उच्चतम पेंशन प्रदान करने के लिए एक योजना तैयार की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत ईपीएफओ के मौजूदा समय में सदस्य हैं तो उनको उनके वेतन के अनुपात में पेंशन भुगतान करने का है।  केंद्रीय न्यास बोर्ड के जो सदस्य है यानि सेंट्रल बोर्ड आफ ट्रस्टीस के जो मेम्बर्स है उनके द्वारा कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (EPS-95) में संशोधन का प्रस्ताव किया गया है।

इस पर संसदीय स्थाई समिति द्वारा भी विचार किया जा रहा है। हालांकि यह मौजूदा सदस्य की पेंशन योजना को बदलने का इरादा नहीं रखता है, यानी मौजूदा समय में जो EPS-95 पेंशनधारक है तो उनकी पेंशन के ऊपर यह जो नई योजना तैयार की जा रही है तो उसका असर नहीं होगा। ऐसा भी यहां पर कहा जा रहा है यह नई योजना का प्रस्ताव रखा गया है। तो इसमें आगे आने वाले समय में जो कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे तो उनको उच्चतम वेतन के अनुपात में पेंशन प्रदान करने के लिए कर्मचारी पेंशन योजना 1995 में संशोधनका प्रस्ताव रखा गया है।


सभी को पता है कि मौजूदा समय में  कर्मचारी भविष्य निधि में नियोक्ता की तरफ से 12% और कर्मचारी की बेसिक और डिए को मिलाकर 12% का योगदान किया जाता है। जिसमें से 8.33 फ़ीसदी कर्मचारी पेंशन योजना 1995 में जाता है बाकी बची हुई और बाकि अंशदान PF खाते में जमा कर दिया जाता है। हालांकि कर्मचारी पेंशन योजना 1955 में जो योगदान दिया जाता है तो उसके लिए ईपीएफओ द्वारा जो सीलिंग लिमिट है तो वह ₹15000 की गई है।  यानी ₹15000 के ऊपर अगर आप की बेसिक सैलरी है तो भी आपका केवल ₹15000 के ऊपर ही 8.33 फ़ीसदी हिस्सा ही कर्मचारी पेंशन योजना 1995 में जमा किया जाएगा। इसकी वजह से अभी कर्मचारी पेंशन योजना 1995 में ₹15000 का 8.33 फ़ीसदी यानि 1250 रुपए प्रतिमाह योगदान जमा किया जाता है। इसकी वजह से कर्मचारी की सैलरी ₹15000 के ऊपर हो तो भी कर्मचारी को ज्यादा से ज्यादा ₹15000 के वेतन के अनुपात के हिसाब से ही पेंशन की गणना की जाती है। जिसकी वजह से कर्मचारी को अधिकतम पेंशन नहीं मिल पाती है।


इस नई योजना के तहत कर्मचारी का वेतन अगर ₹15000 से ज्यादा हो तो वह पूरे वेतन पर कर्मचारी पेंशन योजना में अपना योगदान दे पाएगा और वह सेवानिवृत्त होने के बाद उसके पुरे वेतन पर पेंशन पा सकेगा। इसकी वजह से एक कर्मचारी को काफी ज्यादा फायदा होगा क्यों की कर्मचारी को उसके उच्चतम वेतन पर पेंशन का भुगतान किया जाएगा।  जो कि मौजूदा समय में जो पेंशन मिलती है तो उसके मुकाबले वह कई गुना होगी। वर्तमान में जो  कर्मचारी सेवानिवृत्त होते हैं तो उन को उच्चतम वेतन पर पेंशन का भुगतान नहीं किया जाता जिसकी वजह से उनको काफी कम पेंशन मिलती है।

इससे पहले केरला उच्च न्यायालय द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों के हक में एक फैसला अक्टूबर 2018 में दिया था।  जो कि उनके उच्चतम वेतन पर पेंशन के भुगतान का था। यानी केरला हाई कोर्ट द्वारा कहा गया था कि कर्मचारी जब सेवानिवृत्त हो जाएगा तो उसे उसके उच्चतम वेतन पर पेंशन का भुगतान किया जाए ना कि बल्कि ₹15000 की जो सेलिंग लिमिट है तो उसके ऊपर। इस फैसले की वजह से EPS 95 पेंशनधारकों को काफी ज्यादा फायदा होने वाला था क्योंकि उन को उच्चतम वेतन पर पेंशन का भुगतान किए जाने से उनकी पेंशन में कई गुना बढ़ोतरी होने वाली थी।


इसके बाद केरला उच्च न्यायालय द्वारा जो फैसला दिया गया था तो उस फैसले के ऊपर ईपीएफओ द्वारा उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दाखिल की गई थी जिसे उच्चतम न्यायालय ने भी खारिज करके केरला हाई कोर्ट द्वारा जो फैसला दिया गया था तो उसे बरकरार रखा गया था। लेकिन ईपीएफओ द्वारा यह जो फैसला उच्चतम न्यायालय द्वारा दिया गया था तो इसी फैसले के ऊपर फिर से उच्चतम न्यायालय में एक पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई है जिसकी सुनवाई अभी नहीं हुई है। EPS-95 पेंशनधारकों का यह जो उच्चतम पैशन का मामला है तो इस मामले पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशेष पीठ गठित करने के बाद होने की संभावना है।


मौजूदा समय में यह जो प्रस्ताव रखा गया है तो इसकी वजह से जो आगे आने वाले समय जो कर्मचारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं तो उनको फायदा हो सकता है। पर मौजूदा समय में जो कर्मचारी पेंशन ले रहे हैं तो उनको इसका फायदा नहीं होगा ऐसा भी यहां पर कहा जा रहा है। इसकी वजह से सेवानिवृत्त चिंतित है कि यह सामाजिक सुरक्षा की अवधारणा के लिए कितना उचित है। केंद्रीय श्रम मंत्रालय का विचार है कि इससे  ज्यादा वेतन पाने वाले कर्मचारियों को उनके हिसाब से बकाया भुगतान करने और उच्च पेंशन सुनिश्चित करने में उनको मदद मिलेगी। जिसकी वजह से जब वे सेवानिवृत्त होंगे तो उनको उनके पूरे वेतन के हिसाब से पेंशन का भुगतान किया जाएगा।


Monday, January 4, 2021

Good News: EPFO Preparing Higher Pension for EPF Memmbers, Let PF pension rise; EPFO with a Scheme to Provide Higher Pension

EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION CASE HEARING DATE


While the EPS 95 Pensioners are waiting for a favorable decision to get a pension commensurate with their salary, a scheme is being prepared to provide higher pension to the new members. EPFO ​​intends to pay the pension in proportion to the contribution to each member's account instead of the existing method of paying pension from the EPF fund.


To this end, the EPFO ​​Board Members 'Committee has submitted a proposal to amend the Employees' Pension Scheme, 1995. The Parliamentary Standing Committee is also considering this. However, it does not intend to change the pension scheme of the current members. In the EPF the employee's share and the employer's share is 12% of the basic salary. 8.33% of the employer's contribution will go to the pension scheme (EPS). However, the maximum salary limit is Rs 15,000 for EPS contribution.



As it is fixed, it will be around Rs. 1250 per month. It is because the pension is calculated and within this limit that even the highest paid currently receive a meager EPF pension. Under the new scheme, even if the salary is above Rs 15,000, the proportionate contribution can be paid to the pension fund.


The court went on At present the pension is not commensurate with the salary. The apex court had rejected the EPFO's plea against the Kerala High Court's order to pay a higher pension commensurate with the actual salary, but the review petition was not settled. The case is likely to be heard only after the Supreme Court constitutes a special bench. Will justice be done? The new approach is to ensure that EPFOs are not liable even if a higher pension is paid. At the same time, workers are concerned about how fair this is to the concept of social security. The Union Ministry of Labor is of the view that this will help higher income earners to pay their dues accordingly and ensure higher pensions.


Sunday, January 3, 2021

EPS 95 Pensioners News: EPS-95 पेंशनधारकों पेंशन बढ़ोतरी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए किया जा रहा है मजबूर

कर्मचारी पेंशन (EPS-95) समन्वय समिति 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों की अल्प पेंशन बढ़ाने के लिए संघर्षरत रही है। संगठन ने 25,000 से अधिक प्रत्यक्ष सदस्य और लाखों अप्रत्यक्ष पेंशनधारकों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन, राष्ट्रीय राजधानी और देश भर में कई विरोध प्रदर्शन किए। सुप्रीम कोर्ट और विभिन्न उच्च न्यायालयों के बार-बार आदेशों के बावजूद, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा वित्तीय संकट का हवाला देते हुए EPS-95 पेंशन बढ़ाने का नाम नहीं ले रहे हैं। भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष नेताओं को कई बार पत्र लिखने के बावजूद, कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया अभी तक नहीं हुई है।


हल ही में EPS-95 समिति के राष्ट्रीय महासचिव प्रकाश पाठकजी ने लाखों वरिष्ठ EPS 95 पेंशनधारको की मौजदा समय की स्तिथि को बया करते हुए कहा EPS 95 पेंशनधारको अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं, खासकर कोरोना महामारी के दौरान।

EPS-95 समन्वय समिति के उद्देश्य: EPS-95 समन्वय समिति की स्थापना 2008 में प्रकाश पाठकजी और उनके जैसे वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह द्वारा पूरे देश से एक छत्र के नीचे पीड़ित पेंशनरों को लाने और पेंशन वृद्धि के लिए लड़ने के लिए की गई थी जो उनका वास्तविक अधिकार है। प्रख्यात वकील प्रभाकर मरकपवार EPS-95 समन्वय समिति के पहले अध्यक्ष थे, जबकि रतिनाथ मिश्रा कार्यकारी अध्यक्ष थे और प्रकाश पाठकजी राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किये गए थे। अब, प्रकाश येंडे EPS-95 समन्वय समिति के प्रमुख हैं और भीमराव डोंगरे कार्यकारी अध्यक्ष हैं। EPS-95 समन्वय समिति ने 68 लाख से अधिक पेंशनभोगियों के वैध अधिकारों के लिए लड़ने के लिए एक सामाजिक आंदोलन शुरू किया है, जिन्हें अपनी अल्प पेंशन में जीवनयापन करना मुश्किल हो रहा है, जिसकी गणना पुराने नियमों के अनुसार की जाती है।


EPS-95 पेंशनधारक अपने बेटे या बेटियों की मदद से जीवनयापन करते थे। हालांकि, कोरोनोवायरस महामारी और उसके बाद के लॉकडाउन ने उनकी नौकरियां छीन लीं और उनकी आय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है और अब वे खुद भी जीवित रहना मुश्किल समझ रहे हैं। ऐसे में पेंशनधारकों के बच्चों को पेंशनधारकों का ख्याल रखना मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमनजी ने घातक वायरस से प्रभावित सभी क्षेत्रों के लिए पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन EPS-95 पेंशनधारको को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। EPS-95 पेंशनधारकोकी हालत वाकई चिंताजनक है।

EPS-95 समन्वय समितिकी मुख्य मांगें: सरकार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समिति की रिपोर्ट पर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 में संशोधन करे। स्वामीनाथन आयोग की तर्ज पर संसद द्वारा गठित इस समिति ने सभी की पेंशन में बढ़ोतरी की सिफारिश की है। इन 68 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तरह महंगाई भत्ते (DA) के प्रावधान कर्मचारी पेंशन योजना में दे। EPS-95 समन्वय समिति चाहती हैं कि सरकार उन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की प्रतिमाह 15,000 रुपये की सीलिंग को हटा दे, जिनकी आय सेवा में रहते समय अधिक थी। पहले के समय में वेतन बहुत कम थे। और अब पेंशन की गणना भी मौजूदा समय को ध्यान में रखकर की जानी चाहिए। कम से कम सरकार द्वारा महंगाई भत्ते के साथ-साथ सभी को 9,000 रुपये पेंशन देना चाहिए। EPS-95 पेंशनधारकों को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (CGHS ) के अंतर्गत मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं भी प्रदान की जानी चाहिए।


EPS-95 समन्वय समितिने आंदोलन की शुरुआत में, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरीजी से मिले, जो उस समय भाजपा अध्यक्ष थे। उस समय काफी EPS-95 पेंशनधारकों को पेंशन के रूप में केवल 400 रुपये मिलते थे, क्योंकि वेतन बहुत कम था। गडकरीजी उस समय तत्कालीन श्रम मंत्री बंधु दत्तात्रे को पत्र लिखकर EPS-95 पेंशनधारकोकि काफी मदद की। उसके बाद पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी मिले जिन्होंने EPS-95 समन्वय समिति को आश्वासन दिया। इस मुद्दे को जावड़ेकर ने राज्यसभा में भी उठाया था, जिसके बाद 2012 में कोशियारी समिति का गठन किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन यूपीए सरकार ने पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया था। 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले, गडकरी और जावड़ेकर दोनों ने आश्वासन दिया था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो EPS-95 पेंशनधारकोंकी पेंशन को 90 दिनों के भीतर बढ़ाया जायेगा।


EPS-95 पेंशनधारकों के हक़ में पहला आदेश केरल उच्च न्यायलय द्वारा दिया गया था, जिसने पेंशन राशि की गणना करने के लिए सीलिंग को हटाने का फैसला पेंशनरों के पक्ष में सुनाया था। पहले सीलिंग 5000 रुपये थी जो बाद में बढ़ाकर 6500 रुपये और 2014 में 15000 रुपये कर दी गई है। इसका मतलब है कि 15000 रुपये वेतन वाले किसी भी कर्मचारी को समान राशि के बराबर पेंशन मिलेगी। पूर्व कर्मचारियों की पेंशन राशि में अंतर की गणना करने के लिए सरकार को केरल उच्च न्यायलय द्वारा निर्देश दिया गया था। साथ ही पेंशन भुगतान के समय महंगाई भत्ता प्रदान करने के लिए मापदंड भी तय किए। बाद में इस आदेश को सर्वोच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा। उसके कुछ दिनों में, EPFO ​​ने शीर्ष अदालत के निर्देशों के बाद उच्चतम पेंशन प्रदान करना शुरू किया। हालाँकि, EPFO ​​ने तब वित्तीय बाधाओं का हवाला देते हुए शीर्ष अदालत में एक समीक्षा याचिका दायर कर दी और यह मामला अभी लंबित है। EPFO ​​ने 31 मई, 2017 को एक परिपत्र जारी किया जिसके माध्यम से छूट प्राप्त और गैरछूट प्राप्त स्थापनाओके कर्मचारियों के बीच भेदभाव किया।


EPFO ​​सर्वोच्च न्यायालय में जाने के बाद, उच्च स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया गया था इस समिति रिपोर्ट 2016 में सौंपी गई थी, लेकिन उसपर भी कोई सरकार द्वारा कोई कार्यवाही की नहीं गई। अब 31 सांसदों का एक नया पैनल गठित किया गया है इसकी रिपोर्ट संसद को सौंपना बाकी है। EPFO ने उच्चतम पेंशन देने के लिए लगभग 5 लाख रुपये अंतर की राशि लि, लेकिन पिछले साल 19 मई 2019 को ​​सर्वोच्च न्यायालय में समीक्षा याचिका दायर करने के बाद इसे वापस कर दिया गया था। सरकार किसी न किसी बहाने इसके तहत देरी कर रही है। और यह बूढ़े और असहाय वरिष्ठ नागरिकों को उनके जीवन के अंतिम छोर पर कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। जबकि कई लोगों का निधन हो चुका है, शेष लोग न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

EPS-95 समन्वय समिति अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी से अनुरोध करेगी कि वे सभी पेंशनभोगियों को ईपीएफओ के पास जो अनक्लेम रु 55,000 करोड़ जमा राशि है उसमे से कुछ राशि निकाल कर देने का प्रावधान करे। साथ ही CGHS के तहत स्वास्थ सुविधा भी प्रदान करे। इसके लिए सभी सांसदों से संपर्क करके उनसे कोशियारी समिति की रिपोर्ट को लागू करने की मांग का समर्थन करने और CGHS सेवाएं प्रदान करने के साथ ईपीएफ अधिनियम में संशोधन करने का भी अनुरोध किया जा रहा हैं।


EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 PENSION 7500 HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION NEWS | EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में संसद सदस्य श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को ज्ञापन सौंपा गया

EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION NEWS


जैसा कि सभी EPS-95 पेंशनधारकों को अवगत है कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS-95 पेंशन की बढ़ोतरी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा देशभर में राष्ट्रव्यापी महासंपर्क अभियान की घोषणा की गई थी। इसके चलते देश भर के EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के पदाधिकारी है तो अपने अपने अपने क्षेत्र के सांसद महोदय है तो उनको EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उसका ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम सौंपा है।


इसी के चलते गुजरात के राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में संसद सदस्य श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। EPS-95 पेंशनधारकों की मौजूदा समय में जो ₹1000 पेंशन है तो उसे बढ़ाकर प्रति महीने ₹7500 करने की मांग रखी गई है। इसके साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा 31 मई 2017 को जो अंतरिम पत्र जारी किया गया था उसे रद्द कर माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार वास्तविक वेतन पर उसके पेंशन देने की मांग भी रखी गई है। इसके अलावा विधवा EPS-95 पेंशनधारकों को 100% पेंशन और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी मुख्य मांगे इस ज्ञापन में रखी गई है।


दिनांक 16 दिसंबर 2020 को कच्छ-मोरबी, गुजरात के EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल है तो उनके द्वारा माननीय सांसद श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को EPS-95 पेंशनधारकों की मांगों के संदर्भ में मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा गया है। इस मुलाकात के दौरान EPS-95 पेंशनधारकों की जो समस्या है तो उन्हें माननीय सांसद महोदय जी द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया और इसके बाद माननीय सांसद जी द्वारा EPS-95 पेंशनधारकों को आश्वस्त किया गया कि EPS-95 पेंशन उसकी जो मांगे हैं तो उसके लिए मदद करेंगे।


इस मुलाकात में EPS-95 पेन्शनर डेरी निगम के आर सी पटेल और हस्तशिल्प निगम के श्री जसुभाई बारोट, एवं अन्य सम्मानित सदस्यों ने माननीय सांसद महोदय से मुलाकात कर EPS-95 पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराया। और EPS-95 पेंशनधारकों की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे EPS-95 पेंशनधारकों की जो मांगे हैं तो उस के संदर्भ में माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पत्र लिखने के लिए भी विनती की गई है। EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति गुजरात के जो सदस्य हैं तो उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम जिसमें EPS-95 पेंशनधारकों की माननीय सांसद श्री विनोदभाई चावडा साहब जी को सौंपा गया है।

यह जानकारी सभी पेंशनधारकों के लिए आर सी पटेल,  बी के चौहान,  माधापर, भुज-कच्छ,  गुजरात द्वारा दी गई है।



 

Saturday, January 2, 2021

ZOOM MEETING FOR NAC DELEGATES, EPS 95 PENSIONER ON 3 JANUARY 2021, SEE MEETING DETAILS & HOW TO JOIN ZOOM MEETING

CBT MEETING | EPS 95 MINIMUM PENSION 7500+DA HIKE | EPS 95 LATEST NEWS


ALL INDIA EPS 95 PENSIONERS SANGHARSHAN SAMITHI AND NATIONAL AGITATION COMMITTEE

Dear EPS’95 Pensioners friends,

There will be a National level ZOOM MEETINGS of NAC delegates and EPS95 pensioners which will be organised by C S Prasad Reddy Chief coordinator Southern Region under instructions at 10.10 am on SUNDAY ie 3 January 2020.

All EPS 95 Pensioners can download the zoom app and join this meeting by clicking on the link given below.

Join Meeting Click this Link to Join Meeting as Per Schedule start or join a scheduled Zoom meeting.



or if you already installed zoom app on your mobile open app and enter by typing the meeting ID number and password/passcode given below.

Meeting ID: 5606955619
PASSWORD/PASSCODE:123456


Discipline required for Zoom meeting :-

  • When asked by the host, the participants have to mute their voices.
  • Sit away from family members and children to avoid disturbance to other participants.
  • When turn comes, the participant can UNMUTE and speak.
  • Participant should join the meeting on time sharp at 10.10am. Late joining can not be entertained, since it would be disturbance to others.

AGENDA OF MEETING:-

1. Discussion on EPS 95 related matters.

2. Further course of actions of NAC to achieve our goals.

If Possible National President Commander Hon. Com Ashok Raut will be joining the meeting. 


STEPS TO LOGIN INTO ZOOM MEETING :-

  • Download ZOOM APP in your mobile or Laptop. IF YOU NOT INSTALLED ZOOM APP ON MOBILE CLICK HERE TO INSTALL FROM PLAY STORE.
  • Select JOIN MEETING.
  • TYPE MEETING ID
  • TYPE PASSCODE/PASSWORD.
  • You can now join the meeting.

PLEASE TRY AT THE START TIME ie STARTING TIME OF MEETING.

FOR MORE ABOUT HOW TO JOIN MEETING ON ZOOM CLICK HERE

YOURS

C S PRASAD REDDY

Chief coordinator
Southern Region
All India EPS 95 pensioners Sangharshan Samithi