Wednesday, December 30, 2020

Good News For EPFO Subscriber: इंतजार हुआ ख़तम वित्त मंत्रालय से मिली मंजूरी, सभी EPS/EPF खाताधारको के खाते में जमा होंगे पैसे

HOW MUCH AMOUNT IS CREDIT IN  EPS/EPF MEMBERS ACCOUNT


कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लगभग 6 करोड खाताधारक उनके PF पर जमा राशि का ब्याज जमा होने के लिए इंतजार कर रहे हैं। वित्त वर्ष 2019-20  के लिए केंद्रीय न्यास बोर्ड की बैठक में  साल 2019-20 के लिए 8.5 फ़ीसदी व्यास घोषित किया गया था। पर अभी तक वित्त वर्ष 2019-20 का जो ब्याज है तो वह जमा नहीं किया गया  है। ऐसे में सभी के मन में सवाल है कि EPF में जमा राशि पर EPFO द्वारा ब्याज कब जमा किया जाएगा?

ऐसे में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा 6 करोड़ सदस्यों को नये साल से पहले बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है। सरकार 31 दिसंबर से पहले कर्मचारियों के पीएफ खाते में एकमुश्त 8.5 फीसदी ब्याज का पैसा जमा करेगी। बता दें कि श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को 2019-20 के लिए ईपीएफ में एक बार में 8.5 प्रतिशत का ब्याज डालने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गयी है।


बता दें कि श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुआई में हुई ट्रस्टियों की बैठक में ईपीएफओ ने ब्याज को 8.15 फीसदी और 0.35 फीसदी रकम दो किस्तों में डालने का फैसला किया था। जानकारी के मुताबिक श्रम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय दोनों के अधिकारियों ने ब्याज दर प्रस्ताव के संबंध में इस सप्ताह बैठकें कीं थी। मालूम हो कि श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को 8.5 प्रतिशत का ब्याज डालने का प्रस्ताव इसी महीने भेजा था। 

जानकारी के मुताबिक है दोनों मंत्रालयों के अधिकारियों के बीच हुई इस बैठक में वित्त मंत्रालय ने जोखिम भरे निवेश के बारे में कुछ चिंताएं व्यक्त की हैं, जिसके लिए उसने अधिक विवरण मांगा है, लेकिन ब्याज दर प्रस्ताव के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। ऐसे में, ईपीएफ अंशधारकों के खातों में ब्याज इसी महीने ट्रांसफर होने की संभावना जताई जा रही है।


Related Posts:

0 Post a Comment:

Post a Comment

 
More than one instance of Sumo is attempting to start on this page. Please check that you are only loading Sumo once per page.