EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE | EPFO LATEST NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION NEWS
निराला रंग बिहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अल्प पेंशनर्स संगठन जिला इकाई के पदाधिकारियों ने सांसद संध्या राय को ज्ञापन सौंपते हुए अल्प पेंशनधारकों को पेंशन के रूप में ₹ 7500+महगाई भत्ता मंजूर किये जाने की लंबे समय से बहुप्रतीक्षित मांग को शीध्र पूरा किये जाने।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं संसद के समक्ष उक्त गंभीर मुद्दे पर चर्चा करने का आग्रह किया।ज्ञापन सोंपते समय संगठन के जिला अध्यक्ष बी.के.बौहरे ने बताया कि मथुरा सांसद श्रीमती हेमामालिनी की अगुवाई में 04 मार्च 2020 को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक राउत व अन्य पदाधिकारियों की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से इस गंभीर बिषय पर सार्थक चर्चा हो चुकी है, बावजूद इसके पेंशन बृद्धि के निर्णय में हो रही देरी को देखते हुये पुनः स्मरण वास्ते देश के सभी सांसदों को ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है।
शीध्र ही देश भर की सभी 40 महिला सांसदों का प्रतिनिधिमंडल इन अल्प पेंशनभोगियों की जीवनयापन संबंधी दयनीय पारिवारिक हालात को लेकर प्रधानमंत्री से चर्चा कर पेंशन बढाने की पुरजोर मांग करेगा।
ज्ञापन देते वक्त संगठन के प्रदेश सलाहकार रमेश बाबू चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री राजेश तोमर जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा जिला महासचिव एवं प्रवक्ता रामसिया डंडौतिया जिला महासचिव शेरसिंह जादोन जिला मीडिया प्रभारी महेंद्र सिंह कुशवाह जिला सचिव संतोष सिंह भदौरिया आदि लोग मोजूद रहे।
EPS 95 पेंशनधारकों की मांगे
- ईपीएस 95 पेंशनधारकों की रु .7500 / – की न्यूनतम पेंशन का वृद्धि कर DA के साथ जोड़ा जाय।
- उच्च वेतन पर उच्चतर पेंशन की अनुमति देने के लिए माननीय न्यायालय के 04.10.2016 आदेश का सम्मान किया जाये, जिसपर श्रम मंत्रालयने 23 मार्च, 2017 को मानद के आधार पर मंजूरी दी गई, लेकिन कुछ ईपीएफओ अधिकारियों द्वारा 31.05.2017 को एक आदेश जारी करके सुप्रीम कोर्ट और श्रम मंत्रालय के आदेश को रोक दिया गया जिसे लागु किया जाये।
- EPS95 पेंशनभोगी और उनके पति / पत्नी को चिकित्सा सुविधाओं का लाभ दिया जाये।
सेवानिवृत्त कर्मचारी जो इस ईपीएस 95 योजना में पूर्व में नहीं जोड़े गए थे, उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। अन्यथा वरिष्ठ नागरिक योजनाओं के साथ मानवीय आधार पर रु 5000 / – की न्यूनतम पेंशन प्रदान किया जाये।
0 Post a Comment:
Post a Comment