Monday, March 22, 2021

EPS 95 NAC NEWS: 65 लाख पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी के कानपुर मा. सांसद महोदय के साथ NAC का क्षेत्रीय सम्मलेन सफलता पूर्वक संपन्न

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश क्षेत्रीय सम्मलेन


राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संघर्ष समिति का क्षेत्रीय सम्मलेन उत्तर भारत- कानपुर में दिनांक 21.03.2021 को सफलता पूर्वक संपन्न। 

सफल आयोजन के लिए कानपुर टीम एवं उत्तरप्रदेश के सभी मंडलीय टीमें बधाई की पात्र है। सम्मलेन मे राष्ट्रीय नेतृत्व, बिभिन्न प्रदेशो (उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखण्ड ) के उपस्थित पदाधिकारियों का उत्तरप्रदेश टीम ने सहर्ष स्वागत किया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रान्तीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश ( महिला विंग ) की स्थापना कर श्रीमती सुधा निगम को मंडल अध्यक्ष कानपुर एवं मिस अभिलाषा पाण्डेय को मंडल सचिव कानपुर नियुक्त किया। मुख्य अतिथि माननीय श्री सत्यदेव पचौरी, सांसद कानपुर, पेन्शनर्स की व्यथा सुनने के बाद व्यथित हो गये व उन्होंने संसद में/मा.प्रधानमंत्री जी तक पेन्शनर्स की आवाज़ पहुचाने की बात कही और राष्ट्रीय संघर्ष समिति को सफलता मिलने तक पूरा साथ देने का आश्वासन दिया।

माननीय श्री महेश त्रिवेदी जी क्षेत्रीय बिधायक किदवाईनगर ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति के मांगो की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ, उत्तरप्रदेश सरकार को अवगत कराने एवं NAC प्रतिनिधि मंडल से बार्ता करवाने का पूरा आश्वासन दिया। पेन्शनर्स में दिखा EPFO के प्रति प्रचंड रोष व अभी तक उचित मुख्य मांगे न मंजूर किये जाने के प्रति दिखी नाराजगी. साथ ही मांगो के समर्थन में किसी भी हद तक बलिदान देने की वृध्द पेन्शनर्स ने दिखाई तैयारी।

वरिष्ठ नेताओं ने मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रत्यक्ष रूप से दिये गये आश्वासन पूर्ण करने हेतु कुछ समय तक और धीरज रखने की अपील।

मुख्य वक्ता के रूप मे सम्बोधन मा.कमांडर श्री अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री वीरेंद्र सिंह राजावत राष्ट्रीय महासचिव, श्री पी एन पाटिल जी राष्ट्रीय सलाहकार, श्री आशाराम जी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री रणजीत सिंह दसुन्दी उत्तर भारत समन्वयक एवं राजस्थान अध्यक्ष, श्री राजकुमार त्यागी प्रान्तीय अध्यक्ष हरियाणा, श्री सुरेश डंगवाल, प्रांतीय सचिव, उत्तराखंड, श्री जगत सिंह समन्वयक, श्री राजेश शुक्ला जी राष्ट्रीय सलाहकार, श्री ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव, श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रान्तीय अध्यक्ष, उत्तरप्रदेश, श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी प्रान्तीय समन्वयक, श्री चन्द्र भान सिंह प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र), श्री के एस तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष (मध्य क्षेत्र), श्री शमशुल हसन, मंडल समन्वयक लखनऊ, श्री कमलाकर त्रिपाठी मंडल सचिव वाराणसी, उपाध्याय प्रान्तीय सचिव पूर्वी क्षेत्र, श्री बी पी मिश्रा मंडल सचिव गोरखपुर एवं अन्य पदाधिकारी।

सभा की अध्यक्षता मा. श्री मिश्रा जी कानपुर एवं संचालन श्री राजेश शुक्ला जी ने किया सभी उपस्थिति सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार.

धन्यवाद, प्रदीप श्रीवास्तव
प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश







EPS 95 Pensioners News Today: EPS 95 Minimum Pension 7500+DA, Medical Facilities, Higher Pension & 5000 Pension, NAC Regional Convention Successfull at Kanpur 21 March 2021

National Agitation Committee, Uttar Pradesh, Regional Convention

Regional Convention of National Agitation Committee as per the direction of National Leadership successfully organized in North India, Kanpur on Dtd. 21.03.2021.

The Kanpur team and all the Circle teams of Uttar Pradesh deserve congratulations for the successful event.

In the Convention, the Uttar Pradesh team was glad to welcome the officials present from the national leadership, various regions (Uttar Pradesh, Rajasthan, Haryana, Madhya Pradesh, and Uttarakhand).


Declaration of National Agitation Committee Uttar Pradesh, Women's Wing by National President and State President, Uttar Pradesh.

Mrs. Sudha Nigam as Circle President, Kanpur, and Miss Abhilasha Pandey as Circle Secretary, Kanpur.

After hearing the agony, the Chief Guest, Honorable Mr. Satyadev Pachauri, MP Kanpur, got upset and he said that the voice of the pensioners should reach the Parliamentary / Hon. Prime Minister. Also  assured  support the National Sangharsh Samiti till its success.


Honorable Shri Mahesh Trivedi Ji, MLA Kidwai Nagar gave full assurance to inform the Honorable Chief Minister Shri Yogi Aditya Nath, Government of Uttar Pradesh about the demands of the National Agitation Committee and also assured regarding the meeting of NAC's delegation with Hon.CM, UP.

Angry rage towards EPFO shown in pensioners and yet sloganeering against not accepting the main demands.  At the same time, the old pensioners showed a willingness to sacrifice to any extent in support of the demands.

Senior leaders made an appeal to be patient for some time to fulfill the assurances given by the Hon. Prime Minister directly.


Main Speaker -

Hon. Commander Ashok Raut, National President, Mr. Virendra Singh Rajawat National General Secretary, Mr. P N Patil National Chief Advisor, Mr. Asharam Sharma, National Vice President, Mr. Ranjit Singh Dasundi North India Chief Coordinator and President Rajasthan, Mr. Rajkumar Tyagi, State  President, Haryana, Mr. Suresh Dangwal, State Secretary, Uttarakhand, Mr. Jagat Singh, Coordinator, Mr. Rajesh Shukla, National Advisor, Mr. Om Shankar Tiwari, National Secretary, Mr. Pradeep Srivastava State President, Uttar Pradesh, Mr. Kaushal Kishore Chaturvedi State Coordinator, Mr. Chandra Bhan Singh, State Working President (Eastern Region), Mr. KS Tiwari, State Working President (Central Region), Mr. Shamshul Hassan, Circle Coordinator Lucknow, Mr. Kamalakar Tripathi Circle Secretary Varanasi, Mr. Upadhyay Ji, State  Secretary, Eastern Region, Mr. BP Mishra Circle Secretary Gorakhpur, and other officials.


Convention presided over by Hon. Shri Mishra Ji Kanpur and Shri Rajesh Shukla Ji conducted Stage activities.

Gratitude to all the present members and office-bearers.










 

Sunday, March 21, 2021

EPS 95 NAC News: EPS 95 पेंशन बढ़ोतरी 7500: EPS 95 एक हजार पेंशन घर-परिवार कैसे चले, 7500 पेंशन बढ़ोतरी की मांग, EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति क्षेत्रीय सम्मलेन कानपुर में संपन्न

EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति क्षेत्रीय सम्मलेन कानपुर उत्तर प्रदेश में दि. 21 मार्च 2021 को श्री बाजार स्टाफ धर्मशाला ट्रस्ट, 375A, H ब्लॉक, किदवई नगर, कानपुर में संपन्न हुई।

इस बैठक के मुख्य अतिथी मा. श्री सत्यदेव पचौरी, सांसद महानगर कानपुर थे। इस क्षेत्रीय सम्मलेन मा. माननीय कमांडर श्री अशोक राऊत राष्ट्रीय अध्यक्ष NAC, श्री वीरेंंद्र सिंह, पी. एन. पाटिल समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बिभिन्न जिलों सदस्य हरदोई, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर एवं अमेठी से EPS 95 पेंशनधारक उपस्तिथि रहे।

आयोजक - श्री ओम शंकर तिवारी, राष्ट्रीय सचिव


code a



EPFO Latest Circular: With approval of MoL&E, on 20.03.2021, EPFO has ordered to keep its circular dt. 23.03.2017 in abeyance till decision of Apex Court

EPFO has issued latest circular dated 20-3-2021



Immediate reaction & response from pensioners it is shocking & unbelievable as same was issued on the eve of commencement of hearing of SLP on 23-3-2021.

Further it amounts to interfering & influencing on judicial proceedings to commence shortly on 23-3-2021. It may be noted that action has come after time gap of more than four years that to circular issued on 20-3-2021 which happens to be holiday.

CLICK HERE TO DOWNLOAD EPFO CIRCULAR ISSUED BY PENSION DIVISION ON 20 MARCH 2021



Earlier EPFO never thought or  considered similar action in different courts. It is after thought & just deny the benefits to pensioners from SC order dated 4-10-2016 & Implementation order dated 23-3-2017.

This action of EPFO must be countered & challenged in SC, attention of CJI, SCBA must drawn for timely  suitable action. Now intention of EPFO is very much clear that it will do everything to possible to call for review earlier SC order of 4-10-2016



This is common issue & hence all AOR, Sr Advocate should have a common strategy, court / floor coordination for presenting EPS matter strongly & effectively  before three judges bench. 

It is now or never
There urgent need for United fight in SC by respective Sr advocate. We have to fight against all odds. So Let us hope & pray for best outcome.

These are my views & this issue may be shared with UR concerned AOR & Sr Advocates for immediate further action.

Regards & Good wishes

 

Friday, March 19, 2021

Good News For EPS 95 Pensioners: Hon. MP Smt.Hema Malini Ji Gave Confidence to EPS 95 Pensioners Regarding EPS 95 Pension Hike


National Vice President of NAC Shri Asharam Sharma meets MP, Smt. Hema Malini Ji.

Under the guidance of Hon. NAC Chief Commander Ashok Raut ji, National Vice President Shri Asharam Sharma met MP, Smt. Hema Malini ji in Delhi on 17.3.2021 and discussed in detail the problems of pension holders.


In this context, Hema Malini Ji said that she is putting all the possible efforts and supporting all the demands of the pensioners. She is in communication with the concerned dignitaries, also she is with the pensioners and committed to fulfilling the demands of the pensioners

Also. Hon. Smt. Hema Ji advised the organization to have a little more patience.


It may be known that on 4 March 2020, the Hon. Prime Minister himself assured NAC representatives in the presence of Hema ji and guidelines were also issued to the Minister concerned, since then these old pension holders are hopeful and looking for justice.


It should also be known that all the agitations were withdrawn by the NAC organization, but the, Chain Hunger Agitation continues in front of the District Magistrate's Office at Buldhana (Maharashtra), the headquarters of the NAC and today is the 817th day of the Agitation.



 

Good News for EPS 95 Pensioners: जल्द होगी EPS 95 पेंशन बढ़ोतरी मा. सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने फिर दिलाया EPS 95 पेन्शनर्स को विश्वास

National Agitation Committee


मा. सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने फिर दिलाया EPS 95 पेन्शनर्स को विश्वास। NAC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा ने मा.सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी से मुलाकात की।

NAC चीफ मा. कमांडर अशोक राऊत जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशाराम शर्मा ने 3 सदस्यीय टीम के साथ दिनांक 17.3.2021 को मा. सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी से दिल्ली में मुलाकात की व EPS 95 पेंशन धारकों की समस्यायों के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की।


इस संदर्भ में मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी ने बताया "कि पेंशनर्स की मांगों के समर्थन में मेरा पूरा प्रयास जारी है, संबंधित महानुभावों से मेरी बातचीत भी जारी है, वह पेंशनर्स के साथ है व पेंशनर्स की मांगों को पूर्ण करवाने हेतु वचनबद्ध भी है" साथ ही मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी ने संगठन को थोड़ा सा और धैर्य रखने की सलाह दी।

ज्ञातव्य हो कि दिनांक 4 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वयं हेमा जी की उपस्थिति में NAC के प्रतिनिधियों को आश्वासन भी दिया गया था और संबंधित मंत्री महोदय को दिशा निर्देश भी दिए गए थे तभी से यह वृद्ध पेंशन धारक आशा भरी नज़रों से प्रधानमंत्री जी की ओर देख रहे है।



यह भी ज्ञातव्य हो कि NAC संगठन द्वारा सभी आंदोलन वापिस ले लिए गए है लेकिन NAC के मुख्यालय बुलढाणा (महाराष्ट्र) में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने क्रमिक अनशन अखंडित जारी है व आज अनशन का 817 वा दिन है।


 

EPS 95 Higher Pension: Latest update in respect of NCR & NCOA's WP No.1134 of 2018 pending before the Hon. Supreme Court for enhanced pension


National Confederation of Retirees (NCR) & National Confederation of Officers' Associations of CPSUs (NCOA)

Dated: 19-03-2021

The latest update in respect of NCR & NCOA's WP No.1134 of 2018 pending before the Hon. Supreme Court for enhanced pension


Dear friends,

Team NCR & NCOA sincerely thank Shri Parveen Kohli Ji and all those devoted friends, our Honorary Legal Advisor S. Surjit Singh Ji, Sh. Neeraj Bhargava Ji who have helped NCR day and night in providing necessary data, advice, and guidance from time to time. Team also sincerely thank all of you for joining hands with NCR & NCOA in our struggle for an enhanced pension.


All of you are aware that Hon' Supreme Court has constituted a three judges bench for finally deciding Govt & EPFO's SLPs along with all our EPS cases. The Court has fixed 23-03-2021as the next date of hearing and also decided to dispose of the matter by way of regular hearings.

Yesterday our AOR has filed an Impleadment Application in the above two matters along with Written Submissions as the bench would first hear EPFO and Govt. of India.


The EPFO and Govt. of India are being represented by the Attorney General of India as we have seen on the last date of hearing. It is presumed that the matter may attain finality in 2/3 hearings.

Hence, keeping in view the financial position to meet expenses of these hearings and the importance of our case NCR & NCOA have decided to engage Shri Kapil Sibbal as our Senior Counsel in these matters.

Let's all pray for the best. Thanks and regards,

Team NCR & NCOA



Thursday, March 18, 2021

EPS 95 Pension Hike+DA: कर्मचारी पेंशन योजना को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 65 लाख पेंशनभोगियों पर क्या असर?

कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) को मुद्रास्फीति सूचकांक के साथ जोड़ने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। कुछ दिन पहले, बीमा नियामक प्राधिकरण (IRDAI) को इस तरह का उत्पाद लॉन्च करने की अफवाह थी। कहा गया कि इससे पेंशनर्स को काफी फायदा होगा। हालाँकि, केंद्र ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।

ईपीएस 1995 संबंधित पेंशनरों के बारे में सरकार से कई मांगें थीं। इस मांग के लिए सरकार द्वारा एक समिति का गठन किया गया था। श्रम मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति ने इस संबंध में कोई सुझाव नहीं दिया है। इसलिए, इसे कर्मचारी पेंशन योजना (EPS 95) और मुद्रास्फीति सूचकांक से नहीं जोड़ा जाएगा।

ईपीएफओ बोर्ड के सदस्य विराजेश उपाध्याय के अनुसार, समिति ने कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) को मुद्रास्फीति सूचकांक से जोड़ने का कोई सुझाव नहीं दिया है। पेंशनरों को वर्तमान में 1,000 रुपये की मूल पेंशन दी जाती है। हालांकि, पेंशनरों ने मांग की है कि इसे बढ़ाकर 3,000 रुपये किया जाना चाहिए।


कोशियारी समिति ने इस मांग के संबंध में सरकार को कुछ सुझाव भेजे हैं। लेकिन अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। पेंशनरों को मुद्रास्फीति सूचकांक से जोड़ा जाना चाहिए। इससे पेंशनर्स को बड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि, ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव लागू किया जाता है, तो इसका सीधा फायदा 65 लाख ईपीएस -95 पेंशनर्स को मिल सकता है।

IRDAI से सुझाव

बीमा नियामक IRDAI के अनुसार कर्मचारी पेंशन योजना को मुद्रास्फीति सूचकांक या सरकारी प्रतिभूतियों से जोड़ा जा सकता है। इस नई योजना का लाभ यह है कि मुद्रास्फीति बढ़ने पर पेंशनरों को अधिक पैसा मिलेगा।



इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) के अध्यक्ष सुभाष चंद्र खुंटिया के अनुसार, पेंशनरों के लिए हर महीने नियमित आय प्राप्त करने की योजना होनी चाहिए। इसके लिए फ्लोटिंग रेट एन्युटी जैसा उत्पाद लाया जा सकता है। जिसे मुद्रास्फीति सूचकांक से जोड़ा जा सकता है।



 

Good News for EPS 95 Pensioners: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने EPS 95 पेंशनरों को सभी सहायता का आश्वासन दिया: अपराजिता सारंगी

वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद अपराजिता सारंगी ने 15 मार्च को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और उन्हें EPS 95 पेंशनरों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

वित्त मंत्री के साथ अपनी बैठक के बारे में बताते हुए, सारंगीजी ने कहा कि उन्होंने ओडिशा EPS 95 पेंशनर्स एसोसिएशन, बैंक रिटायर फेडरेशन और पूर्व सैनिकों की शिकायतों के बारे में चर्चा की, जो 1.1.2006 से पहले सेवानिवृत्त हुए हैं और इसके बाद एसबीआई / पीएसबी में फिर से कार्यरत हैं।


भुवनेश्वर के सांसद ने आगे कहा कि सीतारमण ने उन्हें इस संबंध में सभी समर्थन देने का आश्वासन दिया है। "मैं उनके (निर्मला सीतारमण) के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने सभी समर्थन बढ़ाने का आश्वासन दिया।"


इससे पहले, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्र से EPS 95 पेंशनभोगियों की मासिक पेंशन में वृद्धि करने का आग्रह किया था, जो अपनी शिकायतों के निवारण के लिए स्तंभ से लेकर पोस्ट तक चला रहे हैं।

केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार को लिखे पत्र में, पटनायक ने उचित वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा के साथ ईपीएफ पेंशनरों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया था।


“ओडिशा के लगभग 1.62 लाख ईपीएफ पेंशनभोगी, जो अपनी सेवानिवृत्ति के बाद की मासिक पेंशन के साथ अपनी उन्नत उम्र में बहुत कठिनाई का सामना कर रहे हैं। पटनायक ने पत्र में लिखा था कि बार-बार ये ईपीएस -95 पेंशनर्स एसोसिएशन भारत सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन में संशोधन के लिए अपनी शिकायतें रख रही हैं और राज्य स्तर पर अपना ज्ञापन भी दे रही हैं।