Monday, March 22, 2021

EPS 95 NAC NEWS: 65 लाख पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी के कानपुर मा. सांसद महोदय के साथ NAC का क्षेत्रीय सम्मलेन सफलता पूर्वक संपन्न

राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश क्षेत्रीय सम्मलेन


राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय संघर्ष समिति का क्षेत्रीय सम्मलेन उत्तर भारत- कानपुर में दिनांक 21.03.2021 को सफलता पूर्वक संपन्न। 

सफल आयोजन के लिए कानपुर टीम एवं उत्तरप्रदेश के सभी मंडलीय टीमें बधाई की पात्र है। सम्मलेन मे राष्ट्रीय नेतृत्व, बिभिन्न प्रदेशो (उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखण्ड ) के उपस्थित पदाधिकारियों का उत्तरप्रदेश टीम ने सहर्ष स्वागत किया।


राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रान्तीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के द्वारा राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तरप्रदेश ( महिला विंग ) की स्थापना कर श्रीमती सुधा निगम को मंडल अध्यक्ष कानपुर एवं मिस अभिलाषा पाण्डेय को मंडल सचिव कानपुर नियुक्त किया। मुख्य अतिथि माननीय श्री सत्यदेव पचौरी, सांसद कानपुर, पेन्शनर्स की व्यथा सुनने के बाद व्यथित हो गये व उन्होंने संसद में/मा.प्रधानमंत्री जी तक पेन्शनर्स की आवाज़ पहुचाने की बात कही और राष्ट्रीय संघर्ष समिति को सफलता मिलने तक पूरा साथ देने का आश्वासन दिया।

माननीय श्री महेश त्रिवेदी जी क्षेत्रीय बिधायक किदवाईनगर ने राष्ट्रीय संघर्ष समिति के मांगो की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ, उत्तरप्रदेश सरकार को अवगत कराने एवं NAC प्रतिनिधि मंडल से बार्ता करवाने का पूरा आश्वासन दिया। पेन्शनर्स में दिखा EPFO के प्रति प्रचंड रोष व अभी तक उचित मुख्य मांगे न मंजूर किये जाने के प्रति दिखी नाराजगी. साथ ही मांगो के समर्थन में किसी भी हद तक बलिदान देने की वृध्द पेन्शनर्स ने दिखाई तैयारी।

वरिष्ठ नेताओं ने मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रत्यक्ष रूप से दिये गये आश्वासन पूर्ण करने हेतु कुछ समय तक और धीरज रखने की अपील।

मुख्य वक्ता के रूप मे सम्बोधन मा.कमांडर श्री अशोक राऊत, राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री वीरेंद्र सिंह राजावत राष्ट्रीय महासचिव, श्री पी एन पाटिल जी राष्ट्रीय सलाहकार, श्री आशाराम जी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री रणजीत सिंह दसुन्दी उत्तर भारत समन्वयक एवं राजस्थान अध्यक्ष, श्री राजकुमार त्यागी प्रान्तीय अध्यक्ष हरियाणा, श्री सुरेश डंगवाल, प्रांतीय सचिव, उत्तराखंड, श्री जगत सिंह समन्वयक, श्री राजेश शुक्ला जी राष्ट्रीय सलाहकार, श्री ओम शंकर तिवारी राष्ट्रीय सचिव, श्री प्रदीप श्रीवास्तव प्रान्तीय अध्यक्ष, उत्तरप्रदेश, श्री कौशल किशोर चतुर्वेदी प्रान्तीय समन्वयक, श्री चन्द्र भान सिंह प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष (पूर्वी क्षेत्र), श्री के एस तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष (मध्य क्षेत्र), श्री शमशुल हसन, मंडल समन्वयक लखनऊ, श्री कमलाकर त्रिपाठी मंडल सचिव वाराणसी, उपाध्याय प्रान्तीय सचिव पूर्वी क्षेत्र, श्री बी पी मिश्रा मंडल सचिव गोरखपुर एवं अन्य पदाधिकारी।

सभा की अध्यक्षता मा. श्री मिश्रा जी कानपुर एवं संचालन श्री राजेश शुक्ला जी ने किया सभी उपस्थिति सदस्यों एवं पदाधिकारियों का आभार.

धन्यवाद, प्रदीप श्रीवास्तव
प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तरप्रदेश







0 Post a Comment:

Post a Comment

 
More than one instance of Sumo is attempting to start on this page. Please check that you are only loading Sumo once per page.