EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 PENSION 7500 HIKE
देश के 65 लाख EPS 95 पेन्शनर्स की मांगे मंजूर करवाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS 95 पेन्शनर्स को न्यनतम पेंशन 7500 समेत महंगाई भत्ते जोड़े जाने के साथ, चिकित्सा सुविधा, मा. उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार उच्च्चतम वेतन पर पेंशन के भुगतान की मांगे की जा रही है। इसी मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिती कोल्हापूर, महाराष्ट्र के सदस्यों ने दिनांक 4 नवम्बर 2020 को श्रम संसदीय कमिटी सदस्य माननीय सांसद प्रो.संजय जी मंडलिक साहेब से मुलाकात की और EPS 95 पेंशनधारको की समस्याओके बारे में बातचीत की है।
यह राष्ट्रीय संघर्ष समिती कोल्हापूर (महाराष्ट्र) टीम का एक और सफल प्रयास रहा है। कोल्हापूर टीम ने दिनांक 4 नवम्बर 2020 श्रम संसदीय कमिटी सदस्य माननीय सांसद प्रो.संजय जी मंडलिक साहेब से मुलाकात की और EPS 95 के पेंशनधारकों के विषय को समझाया। साथ ही इस मुलाकात में राष्ट्रीय संघर्ष समिती कोल्हापूर (महाराष्ट्र) टीम ने एक ज्ञापन भी सौंपा। EPS 95 के पेंशनधारकों के विषय को समझने के बाद माननीय सांसद जी ने पुरा सहयोग करने का वादा भी दिया है।
माननीय सांसद जी और कोल्हापुर टीम श्रीमान बी एस किल्लेदार जी, एन एस पाटील जी, एस बी पाटील जी, सी जी पाटील जी,उमेश कसबेकर जी ,सुरेश जाधव जी, एच एन पाटील जी, रुकडिकर जी , जी आर पाटील जी, सदाशिव जाधव जी को बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद।
POSITIVE RESPONSE FOR EPS 95 MINIMUM PENSION FROM MEMBER OF PARLIAMENTARY COMMITTEE
Another successful effort of the NAC Kolhapur (Maharashtra) team. Kolhapur NAC team met to Parliamentry committee member Hon'ble MP Prof.Sanjay Ji Mandalik Saheb and explained our subject. Also submitted a memorandum. Hon.MP has also assured to co-operate in the matter.
Heartly Congratulations and very much thanks to him and the Kolhapur team Mr B S Killedar Ji,N S Patil Ji, S B Patil Ji,C G Patil Ji, Umesh Kasabekar Ji, Suresh Jadhav Ji, H N Patil Ji , Rukadikar Ji,R G Patil Ji,&Sadashiv Jadhav Ji.
Pl get all states eps 95 to get higher pension based on salary drawn
ReplyDeleteIhave been receiving pension of
ReplyDeleteRs 1795 from 2012 every thing has
ﹰﹰhad sharp increase but to utter
ﹰﹰdismay the amount of pension is
Stagnent ﹰI am receiving pension from ﹰMeerut and my pension accountis ﹰﹰMR/MRT 0000041391
I have been receiving pension of rs 1795 since
Delete2012 there is rise in all expenses but pension remains same my pension
account is mr/mrt 0000041391