Sunday, October 11, 2020

EPS 95 NAC NEWS | NAC सदस्य और EPS 95 पेंशनधारको की 11 अक्टूबर को न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी के संदर्भ में बैठक संपन्न

EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 PENSION 7500 HIKE NEWS 

जैसा की सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत है राष्ट्रिय संघर्ष समिति द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर को JioMeet के माध्यम से ऑनलाइन  बैठक का आयोजन किया गया था, और इस बैठक के आयोजन के बारे में पहले सभी EPS 95 पेंशनधारकों  शामिल होने के लिए जानकारी दी गई थी और समय पर यह बैठक शुरू हुई। 

इस बैठक में ईपीएस 95 पेंशन बढ़ोतरी को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में मा. रंजीत सिंह दासुंदी  Chief coordinator, North India, C S Prasad Reddy, Chief coordinator, Southern Region, तपन दत्ता स्टेट प्रेसिडेन्ट पच्छिम बंगाल, महादेव गाडगे, सुधीर उपाध्याय, काली चरण, नागराजा एस., पंकज दास गुप्ता और लगभग 60 अन्य पेंशनधारक शामिल हुए। आइये जानते है इस बैठक में कोनसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

 

बैठक की जानकारी जानने सबसे पहले सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत करना चाहूंगा की मा. रंजीत सिंह दासुंदी द्वारा हमें बताया की बैठक की जानकारी को मसाला लगा कर ना साजा किया जाये अगर ऐसा होता है तो यह आपत्तिजनक होगा इसलिए उनके आदेश को सरआंखों पर रखते है पर बहोत सारे EPS 95 पेंशनधारक इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए उन सभी EPS 95 पेंशनधारकों इस बैठक के बारे में जानकारी देना जरुरी है इसी उद्देश्य से इस बैठक में जो बाते मा. रंजीत सिंह दासुंदी द्वारा दी गई उसे अभी हम जानने  वाले है।


मा. रंजीत सिंह दासुंदी द्वारा सभी EPS 95 पेंशनधारकों को EPS 95 पेंशनधारकों की जो मांगे है उसे पूरा किये जाने के लिए जो संघर्ष राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा मा. कमांडर अशोक जी राउत के नेतृत्व में किया जा रहा है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। आगे उन्होंने EPS 95 पेंशन बढ़ोतरी के मा.प्रधान मंत्री जी से जो 4 मार्च 2020 को बैठक हुई थी तो किस तरह से संभव हो पाई इसके  विस्तार से जानकारी सभी EPS 95 पेंशनधारकों को दी। यह बैठक मा. संसद सदस्य हेमा मालिनीजी की अगुवाई में हुई थी। इस बैठक में पेंशनधारकों की मांगो मा. प्रधान मंत्री जी द्वारा ध्यान सुना  और मा. डॉ जीतेन्द्र सिंह जी को EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओ को सुलझाने के लिए आदेश दिया गया था।उसके बाद मा. डॉ जीतेन्द्र सिंह जी के साथ लगभग ढाई घंटे की चर्चा हुई थी और पेंशनधारको की समस्या ओ को सुलझाने के आदेश संधित विभाग को भी दिए गए थे।पर अभी तक पेंशनधारको की मांगे मंजूर नै हुई है इसलिए लगातार प्रयास जारी है। 

साथ ही मा. कमांडर अशोक राउत द्वारा जो बात सभी को इससे पहले कही गई थी की, एनएसी के बैनर तले किसी भी आंदोलन कार्यक्रम के लिए नहीं जाना चाहिए उसे भी बताया गया। कमांडर अशोक राउत सर के अनुसार एनएसी केंद्रीय टीम अनुकूल निर्णय के लिए नवम्बर महीने तक प्रतीक्षा करेगी क्योंकि माननीय पीएम ने हमें आश्वासन दिया। 

साथ ही तपन दत्ता स्टेट प्रेसिडेन्ट पच्छिम बंगाल द्वारा कहा की ज्यादा से ज्यादा ईपीएस पेंशनरों को हमें संघटन में शामिल करना होगी यदि कोई हमारी सदस्यता लेना चाहता है लेकिन पूर्ण सदस्यता (रु. 10 / प्रति माह या रु 120 / प्रति वर्ष) का भुगतान करने की स्थिति में है।



उस स्थिति में हम उन्हें एक विशेष मामले के रूप में मानते हैं (कमांडर सर के अनुरोध के अनुसार) केवल 1 वर्ष के लिए हमारी सदस्यता के लिए एक टोकन मनी के रूप में रु. 10 देकर भी संघटन में शामिल हो सकते। अगर आप भी राष्ट्रिय संघर्ष समिति से जुड़ना चाहते है तो आप राष्ट्रिय संघर्ष समिति के सदस्यों बात कर इसमें शामिल हो सकते है। राष्ट्रिय संघर्ष समिति के सदस्यों की राज्य के हिसाब से जानकारी निचे दी गई। आप उनसे संपर्क करके राष्ट्रिय संघर्ष समिति में शामिल हो सकते है। 

 
साथ ही सी इस प्रसाद रेड्डी जी द्वारा बताया गया की राष्ट्रिय संघर्ष समिति किसी राजनैतिक दल से संबंधित नहीं है और राष्ट्रिय संघर्ष समिति का उद्देश्य केवल समाज सेवा है। हम भी हमारी तरफ से राष्ट्रिय संघर्ष समिति के प्रयासो का समर्थन करते है।
 
दोस्तों पैसा किसी एसोसिएशन का महत्वपूर्ण हिस्सा नहीं है। हमें अपने संगठन को और अधिक मजबूत बनाना होगा। सदस्य एक संगठन की वास्तविक ताकत हैं।

हम अपनी एनएसी गतिविधियों में हर व्यक्ति की भागीदारी चाहते हैं। इस बार हमें देश से बाहर जाकर अधिक गहन आंदोलन कार्यक्रम बनाना है।

 


0 Post a Comment:

Post a Comment