Sunday, September 20, 2020

EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE | NAC Chief sent Letter to Hon.Prime Minister for Enhancing EPS 95 Pensioner Minimum Pension 7500

EPS 95 HIGHER PENSION NEWS | EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 LATEST NEWS


जैसा की सभी EPS 95 पेंशनधारकों को अवगत है की, दिनांक. 4 मार्च 2020 को मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, संसद सदस्य मथुरा की अगुवाई में NAC के प्रमुख कमांडर अशोक राऊतजी ने मा. प्रधानमंत्रीजी से मुलाकात कर EPS 95 पेंशनधारकों की समस्याओ से अवगत कराया था, जिसे सुनकर मा. प्रधानमंत्रीजी द्वारा आश्वासन दिया गया था और उचित कार्यवाही करने के निर्देश संबधित विभाग को दिए गए थे पर अभी तक EPS 95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी की मांगे पूर्ण है। 

इसी को देखते हुए NAC के प्रमुख कमांडर अशोक राऊत ने दिनांक. 4.3.2020 को प्रधानमंत्री कार्यालय ,नई दिल्ली में हुई बैठक में NAC प्रतिनिधियों को मा. प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार EPS95 पेंशनर्स की मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु मा.प्रधान मंत्री जी /मा. वित्तमंत्री/मा. श्रममंत्री व मा. श्रीमती हेमा मालिनी जी, संसद सदस्य मथुरा को यह पत्र भेजा है। 

Hon. Commander Ashok Raut, NAC Chief sent this Letter to Hon.Prime Minister/Hon.Finance Minister/Hon. Labour Minister and Hon. Member of Parliament Mathura,Smt. Hema Malini Ji regarding resolving of EPS95 Pensioners' Demands at an earliest (as our Pensioners are leaving this world day by day )as per assurance given by Hon. Prime Minister to NAC Delegation in the meeting held at PMO,New Delhi on Dtd.4.3.2020. 

0 Post a Comment:

Post a Comment