Thursday, December 24, 2020

EPS 95 Pensioners News: EPS 95 न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी की मांग को लेकर राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मण्डल की मासिक बैठक संपन्न

EPS 95 PENSION HIKE NEWS | EPS 95 HIGHER PENSION ORDER FROM SUPREME COURT


देश के 65 लाख EPS 95 पेन्शनर्स की मांगे मंजूर करवाने के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है। राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा EPS 95 पेन्शनर्स को न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी समेत महंगाई भत्ते जोड़े जाने के साथ, चिकित्सा सुविधा, मा. उच्चतम न्यायलय के आदेशानुसार उच्च्चतम वेतन पर पेंशन के भुगतान की मांगे की जा रही है। इसी मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए दि. 21 दिसंबर 2020 को EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति कानपुर मण्डल की मासिक बैठक संपन्न हुई, इस बैठक में काफी ज्यादा संख्या में EPS 95 पेंशनरों ने बढ़ चढ़ कर सम्मिलित हुए  थे।


बैठक की में सर्वप्रथम, श्री ओमशंकर तिवारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर श्री अशोक राउत जी द्वारा, राष्ट्रीय सचिव नियुक्ति होने पर अभिनन्दन और सम्मानित किया गया। मण्डल सचिव श्री. अमर माहेश्वरी और संगठन मंत्री श्री. शिव शंकर गुप्ता द्वारा शाल उढ़ाकर श्री. तिवारी को सम्मानित किया गया।



EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति, कानपुर मण्डल की बैठक में श्री तिवारी जी के भाषण के दौरान पेंशनरों ने पेंशन में वृद्धि करने के नारे लगाकर सरकार से रुपए 7500 न्यूनतम पेंशन के साथ महंगाई भत्ते की मांग की। साथ ही वक्ताओं ने चेतावनी दी है की यदि केंद्र सरकार फरवरी बजट में पेंशन वृद्धि की घोषणा नहीं करती तो हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

सभी पेंशनधारकों को अवगत है की EPS 95 वृद्ध पेंशनधारकों की उम्र तक़रीबन 60 से 80 साल है, क़रीब पिछले  आठ वर्षो से न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी की मांगो के लिए संघर्षरत है। वर्ष 2013 में कोश्यारी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में EPS 95 पेंशनधारको को पेंशन बढ़ोतरी के साथ मंहगाई भत्ता देने की भी शिफारिश की थी।


साथ ही सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी पेंशनधारको के पक्ष में है जिसपर अभी पुनः विचार याचिका के तहत सुनवाई चल रही है। लेकिन पेंशनधारको को कोई भी लाभ अभी तक मिला नहीं है। वर्ष 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद EPS 95 पेंशनधारको की न्यूनतम पेंशन  को 1000/- रुपये सुनिश्चित किया है। लेकिन EPS 95 पेंशनधारको की मांगे न्यूनतम पेंशन 7500/- के साथ मंहगाई भत्ता और फ्री मेडिकल सुविधा की है।




Monday, December 21, 2020

EPS 95 Miminum Pension Hike News: EPS 95 के तहत पेंशनकी पुनः संरचना कर पेंशन बढ़ोतरी किये जाये: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नवीन पटनायकजी ने गुरुवार को राज्य के लगभग 1.62 लाख ईपीएफ पेंशनरों की दुर्दशा के लिए केंद्र का ध्यान आकर्षित करते हुए, पेंशन संरचना की मांग की है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा संचालित  कर्मचारियों की पेंशन योजना -1995 के पेंशनधारकों को नाममात्र राशि पेंशन के रूप में दी जा रही है, मुख्यमंत्री नवीन पटनायकजी ने केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संतोष कुमार गंगवारजी को एक पत्र में लिखा है।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायकजी ने कहा, '' मैं 1.62 लाख ईपीएफ पेंशनरों की दुर्दशा की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ, जिनकी मासिक पेंशन, उनकी उन्नत उम्र में कठिनाई का सामना कर रही है। ''उन्होंने पत्र में कहा कि ईपीएस -95 पेंशनर्स संघों ने केंद्र को न्यूनतम पेंशन में संशोधन की मांग को रखा है, इसके साथ ही लाभार्थियों ने राज्य सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा है।


ईपीएस -95 पेंशनधारको की मासिक पेंशन में वृद्धि के लिए 2013 में राज्यसभा सांसद भगत सिंह कोश्यारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा एक सिफारिश की गई थी इसका हवाला दिया गया है, जिसे वे समझते हैं कि विचार के लिए केंद्र में लंबित है। “इन ईपीएस -95 पेंशनभोगियों की शिकायत आपके अंत में सहानुभूतिपूर्ण विचार के लायक है क्योंकि उन्होंने अपनी प्रमुख उम्र में राष्ट्र-निर्माण में बहोत बड़ा योगदान दिया था।


और अब उन्हें उचित वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा के साथ राज्य द्वारा संरक्षित किया जाना चाहिए। यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि उनकी ईपीएस -95 पेंशन की पुन: संरचना  व्यवस्थित किया जाए, जिसके लिए वे हर स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।

 


Sunday, December 20, 2020

EPS 95 Minimum Pension & Higher Pension Implementation to EPS 95 Pensioners Reply From Minister of State Labour & Employment

Minister of Labour and Employment's reply regarding 1. Enhancement of Minimum Pension under EPS95 and 2. EPS 5 Higher Pension on actual salary as per Supreme Court orders dated 4-10-16.


Reply From Minister of State Labour & Employment For information of all respected EPS 95 Pensioner as Below

Please refer to the matter raised by you during zero hour in Rajya Sabha on 18th September 2020 on the subject demand for increasing minimum pension for Provident Fund Pensioners and urging upon the Government to take necessary action in this regard and implement the verdict of the Honorable Court.


I would like to inform you that the issue raised have been examined in this ministry in consultation with Employee Provident Fund Organisation (EPFO). As regards demands for enhancement of minimum pension under EPS 1995 it is informed that my Ministry had taken up the issue of enhancement of minimum pension under EPS 1995 with Department of Expenditure Ministry of Finance since 2018, Further on 9 September 2020, a proposal has been sent to Ministry of Finance by secretary Labour and Employment. As such, the matter is under examination in consultation with Ministry of Finance.


As regards demands of implementing the verdict of Honorable Supreme Court, it is informed that the matter is under consideration of Honorable Supreme Court and such the matter is currently  sub-judice. Therefore, further decision is this matter shall be taken on finalization of the court proceedings.


This reply is given by Ministry of Labour and Employment on the question by Shri Elamaram Karim Honorable Member of Parliament, Rajya Sabha who ask about Implementation of Minimum Pension as well as the EPS 95 pensioners Higher Pension based on Supreme Court decision on this questions Ministry of Labour and Employment given this answers Shri Elamaram Karim.




 

EPS 95 Pensioners News on 7500 Pension Hike: Very Impoertant Information to All EPS 95 Pensioner from C S Prasad Reddy Chief Coordination South Zone NAC

Mr. Murali Krishna store officer retired from APSRTC and native of Guntur is our organizing secretary of AP state.

On Monday morning ie 21st December 2020, he is leaving for Varanasi from Guntur via Vijayawada to Rajahmundry Visakhapatnam vijayanagaram Srikakulam, Berhampur Bhubaneswar, and Kolkata., by his scooter duly affixing the demands of EPS 95 pensioners.


Throughout his journey up to Varanasi, he will be meeting many pensioners and creating awareness among our pensioners about Prime ministers kindness in entertaining us and given a patient hearing to our demands and promised to take care of them. If leaders arrange a meeting, he will also address our pensioners.


Finally, at Varanasi, he will handover a  representation to the Prime Minister's office or camp office along with many of our EPS pensioners of Varanasi. Varanasi leaders are requested to receive him and coordinate with him while going to PM Office. 


In this connection, all the leaders are requested to contact him and receive him and appreciate his efforts for his longest journey and do the needful to him like accommodation, etc. He will bear the costs and does not expect anything from anyone.

His mobile number is attached below.

Thank you all

Yours
C S Prasad Reddy
Chief coordinator
Southern region
Ph 9440272101



Friday, December 18, 2020

EPS 95 NAC NEWS: आज दोपहर 12 बजे न्युनतम पेंशन 7500 बढोतरी को लेकर होगी बड़ी बैठक, सभी EPS 95 पेंशनधारको दी जाएगी जानकारी

EPS 95 MINIMUM PENSION 7500 DATE | EPS 95 PENSION HIKE NEWS


देश के 65 लाख EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन ₹7500 बढ़ोतरी के लिए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। EPS-95 पेंशनधारकों की जो 4 सूत्रीय मांगे हैं तो उन मांगों को मंजूर करवाने हेतु कई बार माननीय श्रम मंत्री जी को पत्र लिखे गए हैं पर अभी तक EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन को बढ़ाया नहीं गया है। EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी के क्रम को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की तरफ से सभी ईपीएस 95 पेंशनधारकों को एक महत्वपूर्ण बैठक के बारे में सूचित किया गया है।

बरेली मंडल राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से सभी EPS-95 पेंशनधारकों को हर महीने पूर्व की भांति 19 तारीख को जो मंडल की बैठक आयोजित की जाती है तो उस बैठक के बारे में जानकारी दी गई है। यह बैठक 19 दिसंबर 2020 को होनी सुनिश्चित हुई है। इस संदर्भ में सभी EPS-95 पेंशनधारकों पेंशनधारकों को अवगत किया गया है।  दिनांक 19 दिसंबर 2020 को पुराना बस अड्डा पर मंडल की बैठक संपन्न होगी जिसमें समस्त EPS-95 पेंशनधारकों की उपस्थिति अनिवार्य है।


इस बैठक का समय दोपहर 12:00 बजे होगा। इस बैठक में आगामी कार्यवाही की महत्वपूर्ण जानकारी सभी इपीएस 95 पेंशनधारकों को श्री लांबा कोऑर्डिनेटर बरेली मंडल राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से दी जाएगी और जो राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जो पदाधिकारी है तो वह भी इस बैठक के दौरान उपस्थित रहेंगे। 

EPS-95 पेंशनधारकों की पेंशन बढ़ोतरी को लेकर EPS-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति बरेली मंडल की 12 दिसंबर 2020 को पुराना बस अड्डा पर जो बैठक का आयोजन किया गया है तो इसी जानकारी के बरी जानकारी सांझा करनी थी। यह बैठक दोपहर को 12:00 बजे होने वाली है तो इस बैठक में सभी EPS-95 पेंशनधारकों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया गया है। क्योंकि इसमें आगामी कार्रवाई के बारे में सभी EPS-95 पेंशनधारकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी जाने वाली है।


इस बैठक की जानकारी श्रीराम लांबा कोऑर्डिनेटर बरेली मंडल की तरफ से सभी EPS-95 पेंशनधारकों के लिए जारी की गई है। अगर आप को इस बैठक के संदर्भ में कोई भी जानकारी हो तो आप उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं।


Thursday, December 17, 2020

EPS 95 Pension Hike News: Chief Minister Naveen Patnaik Writes to Labor Minister for EPS 95 Pension Hike.

EPS 95 MINIMUM PENSION 7500 ELIGIBILITY | EPS 95 HIGHER PENSION ORDER


EPS 95 पेंशनधारको की मांगो को ध्यान में रखते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री मा. श्री नवीन पटनायकजी ने EPS 95 पेंशन बढ़ोतरी के लिए श्रम मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवारजी को पत्र लिखकर ईपीएस 95 पेंशनधारको की पेंशन को जल्द से जल्द बढ़ोतरी करने के लिए विनती की है।


ओडिशा के मुख्यमंत्री मा. श्री नवीन पटनायकजी ने अपने पत्र में लिखा है की, मैं अपने राज्य के लगभग 1.62 लाख EPS 95 पेंशनरों की दुर्दशा की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हु, जिनको सेवानिवृत्ति के बाद की मासिक पेंशन के साथ उनकी बढाती उम्र में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार EPS 95 पेंशनर्स एसोसिएशन भारत सरकार द्वारा न्यूनतम पेंशन में संशोधन के लिए अपनी शिकायतों को लेकर अपना ज्ञापन आ रहे है और अपनी समस्या के निवारण के लिए राज्य स्तर पर अपना ज्ञापन भी दे रहे हैं।


इस सिलसिले में वे 2013 के दौरान माननीय सांसद, राज्यसभा में श्री भगत सिंह कोश्यारी की अध्यक्षता में याचिका समिति द्वारा एक सिफारिश का हवाला दे रहे हैं, जो कि EPS 95 पेंशनधारको की मासिक पेंशन में बढ़ोतरी के लिए बनाई गई थी, जिसे वे विचार के लिए भारत सरकार के पास लंबित समझते हैं। इन पेंशनभोगियों की शिकायत को सहानुभूतिपूर्ण विचार करे।


क्योंकि उन्होंने अपनी प्रमुख उम्र में राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है। और अब उन्हें उचित वित्तीय और सामाजिक सुरक्षा के साथ राज्य द्वारा संरक्षित किया जाना चाहिए। यह उनकी पेंशन संरचना को पुन: संशोधित  करके सुनिश्चित किया जा सकता है। जिसके लिए वे हर स्तर पर प्रयाश कर रहे हैं। मैं उपरोक्त पेंशन मुद्दे को हल करने में भारत सरकार द्वारा अनुकूल कार्रवाई के लिए तत्पर हूं जिससे पूरे भारत में इन EPS 95 पेंशनधारको को लाभ होगा।

 


Tuesday, December 15, 2020

EPS 95 PENSIONERS | 65 लाख EPS 95 पेंशनधारकों के लिए मा. C.S.PRASAD REDDY, CHIEF COORDINATOR, SOUTHERN REGION, द्वारा बहोत ही जरुरी सन्देश

EPS 95 MINIMUM PENSION 7500 NEWS | EPS 95 HIKE NEWS


प्रिय ईपीएस 95 पेंशनर्स,

सी. एस .प्रसाद रेड्डी मुख्य समन्वयक दक्षिणी क्षेत्र द्वारा सभी ईपीएस 95 पेंशनरों को सूचित कर खुश हैं, कि राष्ट्रीय संघर्ष समिति  के आयोजन सचिव श्री मुरली कृष्ण ने पिछले 10 दिनों के दौरान 4 अलग-अलग जगहों पर बैठकें आयोजित की हैं और एनएसी गतिविधियों और हमारे पेंशनरों के बीच जागरूकता पैदा की है। माननीय प्रधान मंत्री के समक्ष भी मांगें रखी गईं और विस्तार से बताया गया।



विजयवाड़ा, तेनाली गुंटूर और आंध्र प्रदेश के सिंगारायकोंडा में बैठकें आयोजित की गईं। बाद में उन्होंने एनएसी की हालिया घटनाओं के बारे में एनएसी की जिला समिति की ओर से पर्चे छापने का विचार विकसित किया है।



ये पर्चे तीन जिला समितियों द्वारा मुद्रित किए गए थे और उन पेंशनरों के बीच वितरित किए गए थे, जो स्मार्टफोन की प्रक्रिया नहीं करते हैं। पेंशनर्स इस पर्चे को पढ़कर बहुत खुश हुए जो स्थानीय भाषा तेलुगु में छपा है और माननीय प्रधान मंत्री के स्तर पर हमारे मुद्दों को उठाने और एक और सभी को बेहतर वित्तीय लाभ प्राप्त करने की योजना के लिए आभार व्यक्त किया।

इस गतिविधि के अलावा, श्री मुरली कृष्णा ने अपने स्कूटर से दिल्ली, और दक्षिण भारत और देश के अन्य क्षेत्रों में यात्राएं कीं, जिस पर हमारी मांगें अटकी रहीं, जिससे भारत के नागरिकों में जागरूकता पैदा हुई।



वह अपने भाई श्री मुरली कृष्ण के प्रयासों की सराहना करते हैं। उनके द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय है। भगवान उसे और उसके परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दे।


 

Very Impoertant Information to All EPS 95 Pensioner must know fronm C S Prasad Reddy Chief Coordination South Zone NAC

EPS 95 NAC NEWS | EPS 95 MINIMUM PENSION HIKE 7500 | EPS 95 HIGHER PENSION


Dear EPS 95 pensioners,

C S Prasad Reddy Chief coordinator Southern region happy to inform all EPS 95 Pensioners, that Mr. Murali Krishna state organizing secretary of AP-NAC has organized meetings in 4 different places during the last 10 days and created awareness among our pensioners about the  NAC activities and also demands were placed before the Honorable Prime Minister and explained in detail.



These Meetings were conducted at Vijayawada, Tenali Guntur, and singarayakonda of Andhra Pradesh. Later he has developed the idea of printing pamphlets on behalf of the district committee of NAC about the recent developments, of  NAC.


These pamphlets were printed by three district committees and were distributed among the pensioners who do not process smartphones. The pensioners felt very happy on reading this pamphlet which is printed in local language Telugu and expressed their gratitude for taking up our issues to the level of Honorable Prime Minister and planning to achieve a much better financial benefit to one and all.

Apart from this activity,  Mr. Murali Krishna has taken up tours by his scooter to Delhi, and South India, and other regions of the country, on which our demands were stuck, thereby creating awareness among the citizens of India.



He appreciates the efforts of his brother Mr. Murali Krishna. The strain taken is praiseworthy and commendable. May God bless him and his family members.



Sunday, December 13, 2020

EPS 95 NAC NEWS: EPS-95 पेंशनधारकों की न्यूनतम पेंशन 7500 बढ़ोतरी का संघर्ष अब अंतिम चरण पर, श्री ओम शंकर तिवारी की "राष्ट्रीय सचिव" के पद पर नियुक्ति

EPS 95 NAC News: National Agitation Committee


जैसा कि सभी EPS-95 पेंशनधारक जानते हैं कि EPS-95 पेंशनधारकों का सम्मानपूर्वक पेंशन बुद्धि का संघर्ष अब अंतिम चरण पर है। EPS-95 पेंशनधारकों के सहयोग से राष्ट्रीय संघर्ष समिति की शक्ति दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।  इसलिए NAC टीम का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार भी किया जा रहा है।


इसी क्रम में संगठन से जुड़े उत्तर प्रदेश के पेंशनधारकों में उत्तर प्रदेश के रोडवेज पेंशनधारकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री ओम शंकर तिवारी जी का संगठन के प्रति निष्ठा और लगन पेंशनधारकों के प्रति उनका निस्वार्थ सेवा भाव के साथ ही उनके व्यक्तित्व को कृतित्व को देखते हुए उनकी नियुक्ति संगठन के राष्ट्रीय सचिव पद पर की गई है।


इससे पहले श्री ओम शंकर तिवारी जी कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर नियुक्त थे इस पद पर रहते हुए उनके द्वारा निस्वार्थ सेवा भाव से वह सेवा दे रहे थे। इस पद पर रहते हुए उनके निस्वार्थ सेवा भाव और संगठन के प्रति निष्ठा और लगन को देखते हुए राष्ट्रीय संघर्ष समिति द्वारा इनको राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय कमांडर अशोक राउतजी द्वारा सभी पेंशनधारकों को दी गई है। इस मौके पर उनका विशेष अभिनंदन भी किया है।


माननीय श्री ओम शंकर तिवारीजी राष्ट्रीय सचिव पद पर नियुक्त होने के बाद माननीय श्री प्रदीप श्रीवास्तवजी प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश द्वारा बहुत-बहुत बधाइयां दी गई है। और उनके द्वारा कहा गया है माननीय ओम शंकर तिवारी जी कार्यकारी अध्यक्ष मध्य क्षेत्र के कार्यकुशलता, नेतृत्व क्षमता को दृष्टिगत करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी उनको पदोनत करते हुए राष्ट्रीय सचिव पद पैट नियुक्ति की है। उत्तरप्रदेश कार्यकारणी इसका स्वागत करते हुए माननीय राष्ट्रीय सचिव का स्वागत करती है। माननीय राष्ट्रीय सचिव को बहुत-बहुत बधाई भी दी गई है। 

माननीय श्री ओम शंकर तिवारी जी को राष्ट्रीय सचिव चुने जाने के हमारी तरफ से भी लिए बहुत-बहुत बधाइयां।

कानपुर (उ. प्र.) के वरिष्ठ NAC नेता श्री ओम शंकर तिवारी की "राष्ट्रीय सचिव" के पद पर नियुक्ति


National Agitation Committee: -

Appointment of senior NAC leader Shri Om Shankar Tiwari of Kanpur (UP) to the post of "National Secretary"

Respected EPS 95 pension holders brothers and sisters, As we all know that our Agitational movement for enhancement of EPS95 Pension as per our legitimate Demands is in the final stage. With the support of all of you warriers, the strength of our organization is increasing day by day. Therefore the NAC team is also being expanded at the "National level".

Keeping in view the large number of pension holders of Uttar Pradesh Roadways amongst the pension holders in Uttar Pradesh associated with our organization, the Senior leader of Uttar Pradesh, Shri Om Shankar Tiwari, considering his loyalty and dedication to the organization, his selfless service to pensioners, also, in view of his personality and gratitude, he has been appointed to the post of "National Secretary" of the organization. 

Special Congratulations to our dear leader Shri Om Shankar ji


yours,
Commander Ashok Raut,
National President,
National Agitation committee