Showing posts with label eps minimum pension hike. Show all posts
Showing posts with label eps minimum pension hike. Show all posts

Tuesday, December 13, 2022

Good News For EPS 95 Pensioners: EPS 1995 के प्रावधानों को समझने और पेंशन न मिलने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आदि जैसी समस्याओं का हुआ समाधान

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), क्षेत्रीय कार्यालय - जम्मू मंगलवार को आउटरीच कार्यक्रम निधि आपके निकट और पेंशन अदालत का आयोजन कर रहा है, जिसके दौरान क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त- I रिजवान उद्दीन व्यक्तिगत रूप से सभी हितधारकों की शिकायतों और मुद्दों को सुना।

निधि आपके निकट एक सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम है जो सभी हितधारकों की समस्याओं और शिकायतों को दूर करने का प्रयास करता है। कर्मचारियों और नियोक्ताओं को एक सामान्य मंच पर लाकर और संगठन (ईपीएफओ) द्वारा उनके हित में की गई नई पहलों के बारे में जागरूकता बढ़ाकर और उन्हें संवेदनशील बनाकर।

पेंशन अदालत मौजूदा और भावी पेंशनभोगियों को EPS 1995 के प्रावधानों को समझने और पेंशन न मिलने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आदि जैसी उनकी पेंशन संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए EPFO अधिकारियों के साथ घनिष्ठ बातचीत के लिए एक मंच प्रदान करती है।


सभी हितधारकों को उनकी शिकायतों के त्वरित निपटान के लिए और/या EPFO से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करने के लिए उपरोक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

यहां जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया था कि यह स्थान ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय, रेलवे रोड, जम्मू, 180012 सुबह 10.30 बजे से आयोजित होंगी।



 


Thursday, September 2, 2021

Good News for EPS 95Pensioner: मा. श्री भूपेन्द्र यादव जी, केंद्रीय श्रम एंव रोजगार मंत्री, न्यूनतम पेंशन बढ़ोतरी 9000+DA, के लिए बैठक संपन्न। जल्द होगी EPS 95 पेंशन में बढ़ोतरी

मा. प्रकाश पाठक, राष्ट्रीय महासचिव, निवृत कर्मचारी(1995) राष्ट्रीय समन्वय समिति द्वारा मिली जानकारी केनुसार दिनांक 01सितम्बर 2021 को सुबह 8.20 बजे मानणीय श्री भूपेन्द्र यादवजी, श्रम एवंम् रोजगार मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली ईनके पंडारा रोड के बंगले पर बैठक हुई। इस बैठक में EPS 95 राष्ट्रीय को आर्डिनेशन कमेटी, मख्यालय,नागपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रकाश जी येंडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुंडलिक जी, पांडे एवंम्  ऊत्तर प्रदेश के कार्यकारी सदस्य श्री विनोद वर्मा उपस्थित थे। इस बैठक में सबसे पहले प्रकाश येंडे जी ने मा. मंत्री महोदय जी का अभिनंदन किया और चर्चा को बुलाने के लिए आभार व्यक्त किया।


इस बैठक मे EPS 95 पेंशनधारकों की समस्या को लेकर  बताते हुए कहा की सर पिछले 4 सालमे करीब करीब 3 लाख पेंशनर लोगों की मौत हो चुकी है 'लेकीन 10 साल से चल रहे आंदोलनकारी पेंशनरो को 01 सितम्बर 2014 से शुरु की गई 1000 रुपये की पेंशन मे कोई बढोत्तरी नही होने की वजह से सभी EPS 95 पेंशनधारकों का जीना मुश्किल हो चुका है। ईसलिए आप मिनीमम पेंशन जो की भगसिंग कोशियारी समिति के शिफारसो के तहत बढाकर ईन सिनियर सिटीझन को सन्मानजनक पेंशन देकर 'बुढापे मे राहत दे। साथ ही मा. श्री पुंडलिक पांडे जी ने मंत्री महोदय को बताया की हर EPS 95 पेंशनधारकों मिलनेवाली मिनीमम पेंशन को महंगाई भत्ते से जोडा जाए।


तभी ईस महंगाई मे सभी  EPS 95 पेंशनधारक सही मायने मे जी सकेंगे। ऊसी तरह सभी  EPS 95 पेंशनधारकों को प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना का कार्डं देकर ऊनके स्वास्थ की रक्षा करे। और अंत मे विधवा/विधुर पेंशन को 50% की जगह 100%, मा. श्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा बैंक कर्मचारियों के तरह  EPS 95 पेंशनधारकों को भी बहाल करे। क्यो की पेंशनर की म्रुत्यु होने के बाद ऊसका पेंशन फंड तो कम नही होता।


तो पेंशन कम नही होनी चाहीये। ईसपर मंत्रीजी ने कहा कि 'अभी हमारा मंत्रालय ईन सभी मुद्दोपर बिचारविनिमय कर रहा है, और नजदिक भविष्य मे EPS 95 पेंशनधारकों की समस्या को लेकर अच्छा निर्णय लिया जाएगा। अंत मे श्री विनोद वर्मा ने मंत्रीजी का आभार माना, और फोटो निकालने के लिए मोबाईल निकाला तो मंत्रीजी ने कहा कि बंगले पर मै कम समय रहता हु ईसलिए कोई भी फोटो ना निकाले।